टेलेंट सर्च" खिलाड़ियों के लिए सुनहरा अवसर -- एसडीएम वीरेंद्र कटारे*
     धार 2 सितंबर 2021/ "टैलेंट सर्च" खिलाड़ियों के लिए सुनहरा अवसर है जिसमें प्रत्येक बच्चे को भाग लेना चाहिए, क्योंकि हमारा भारत प्रतिभाओं की खान है और खेल की खनिज संपदा को उकेरने के लिए शासन प्रतिबद्ध है। उक्त विचार अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बदनावर वीरेंद्र कटारे ने खेल और युवा कल्याण व शिक्षा विभाग के संयुक्त समन्वय से आयोजित 12 से 18 वर्षीय बालक बालिकाओं की टैलेंट सर्च प्रक्रिया के अवसर पर शासकीय महाविद्यालय बदनावर के मैदान पर व्यक्त किए।  आपने अपने खेल जीवन के अनुभव लगभग 200 खिलाड़ियों से साझा किए। 
        अध्यक्षीय आसंदी से एसडीओपी देवेंद्र कुमार यादव ने खेल प्रतिभाओं से अपनी उर्जा के सदुपयोग की अपेक्षा करते हुए टेक्नोलॉजी को वरदान की तरह समझदारी से उपयोग करने की समझाइश दी। उन्होंने हार जीत को खेलों का हिस्सा बताते हुए स्वास्थ्य और खेलों को राष्ट्रीय विकास की रीढ़ निरूपित किया। बास्केटबॉलर टीआई सीबी सिंह ने कहा कि दुनिया बहुत तेजी से दौड़ रही है नवीन चुनौतियां प्रत्येक क्षेत्र में है, आप उन्हें स्वीकारे और खेलों की तरह जीत का रास्ता चुने ।  मंचासीन अतिथियों में  मनोज सोमानी ने खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।  राजेश अग्रवाल पूर्व मंडी डायरेक्टर बोर्ड सदस्य ने पुलिस खेल और युवा कल्याण विभाग की निष्पक्षता को रेखांकित करते हुए टैलेंट सर्च को मुख्यमंत्री की मंशा अनुसार खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की "अद्भुत व अनुकरणीय सोच" निरूपित किया। सोमानी द्वारा खिलाड़ियों को क्रिकेट बेट भी दिए गए। इस अवसर पर तहसीलदार अजमेर सिंह गोड, सीएमओ आशा भंडारी, जिला खेल अधिकारी हेमेंद्र सुबीर, मंडल अध्यक्ष अक्षय शर्मा, जितेंद्र जाट जिला उपाध्यक्ष भाजयुमो, पप्पी बना अध्यक्ष करणी सेना, प्राचार्य मीनाक्षी टेलर, खेल अधिकारी भावना यादव सहित कई खेल गुरु मंचासीन थे। कार्यक्रम में राजेंद्र सिंह पवार, गोपाल ठाकुर, जितेंद्र सिसोदिया, विशेष रूप से उपस्थित थे। अतिथि स्वागत कीर्ति बैरागी, पीटीआई एपी भारद्वाज, रितु माहेश्वरी युवा समन्वयक पुलिस विभाग बबीता पाल, नरेंद्र चौहान नंदराम चोपड़ा विद्यालय, दिलीप परमार, आनंद राव, प्रदीप पाल, नीलेश गोयल पीटीआई नागदा, पंकज जाट, फुटबॉल संघ से संतोष राव कन्हैया लाल गुर्जर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, परमानंद बोडाना धर्मराज व्यायामशाला आदि ने किया । संचालन राजेंद्र जाट ने किया और आभार बबीता पाल ने माना l

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने