बफर गोदामों/बिक्री केन्द्रों उर्वरक स्टाक का होगा भौतिक सत्यापन
बहराइच 16 सितम्बर। शासन के निर्देश पर जनपद के उर्वरक बिक्री केन्द्रों पर आईएफएमएस पोर्टल में प्रदर्शित उर्वरकों का स्टाक एवं बफर गोदाम/बिक्री केन्द्रों पर उपलब्ध भौतिक स्टाक का शत प्रतिशत सत्यापन किया जायेगा। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र के निर्देश पर जनपद में नोडल अधिकारियों की देख-रेख में कृषि व सहकारिता विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी निर्धारित किये गये उर्वरक बिक्री केन्द्रों पर आईएफएमएस पोर्टल में प्रदर्शित उर्वरक सम्भार तथा बिक्री केन्द्र पर उपलब्ध भौतिक सम्भार का 25 सितम्बर 2021 तक शत प्रतिशत मिलान/सत्यापन करेंगे। इसके अतिरिक्त कम्पनी वेयर हाउस गोदामों एवं थोक उर्वरक विक्रेताओं के गोदामों का आईएफएमएस पोर्टल पर प्रदर्शित उर्वरक स्टाक का जिला कृषि अधिकारी व सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता बहराइच द्वारा संयुक्त रूप से शत प्रतिशत मिलान/सत्यापन किया जायेगा।
जनपद में संचालित होने वाले सत्यापन अभियान के लिए जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र द्वारा तहसील सदर बहराइच के उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, पयागपुर के लिए जिला कृषि रक्षा अधिकारी आर.डी. वर्मा, नानपारा के लिए सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता बाबू राम तिवारी, कैसरगंज के लिए भूमि संरक्षण अधिकारी अरविन्द कुमार विश्वकर्मा, महसी एवं मिहींपुरवा के लिए जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
जिलाधिकारी द्वारा सभी सम्बन्धित अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि प्रदर्शित उर्वरक सम्भार तथा बिक्री केन्द्र पर उपलब्ध भौतिक सम्भार का शत प्रतिशत मिलान/सत्यापन करने की कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए उसकी सूचना 25 सितम्बर 2021 की सांय तक संलग्न प्रारूप पर जिला कृषि अधिकारी, बहराइच को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें तथा उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के प्राविधानों की सुसंगत धाराओं के तहत नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित कराते हुए अधोहस्ताक्षरी को भी अवगत करायें।
हिंदी संवाद न्यूज़ बहराइच।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know