औरैया // धान खरीद के लिए जिला प्रशासन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। खरीफ फसल वर्ष 2021-22 समर्थन मूल्य योजना के अन्तर्गत एक नवंबर से शुरू होने वाली धान खरीद के लिए केंद्र प्रभारियों की कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई जिसमें इलेक्ट्रोनिक प्वाइंट ऑफ परचेज डिवाइस ई-पॉप मशीन के परिचालन का प्रशिक्षण दिया गया जिला खाद्य विपणन अधिकारी सुधांशू शेखर चौबे ने कहा कि इस वर्ष धान खरीद पूरी तरह से ई-पॉप डिवाइस के माध्यम से की जाएगी। प्रशिक्षण में क्रय केंद्र प्रभारियों को बताया गया कि किसान पंजीकरण सत्यापन के बाद किसान स्वयं ही क्रय केंद्र के लिए ऑनलाइन टोकन प्राप्त करेंगे निर्धारित तिथि को दिन में चार बजे तक किसान क्रय केंद्र पर अपनी उपस्थिति दर्ज कर अंगूठा लगाकर अपनी उपस्थिति प्रमाणित करेंगे उसी दिन किसान का धान क्रय किया जाएगा खरीद होने के बाद किसान का अगूंठा मशीन में लगवाकर खरीद की प्रक्रिया पूरी की जाएगी मशीन से निर्गत खरीद की पर्ची किसान को दी जाएगी उपस्थित किसान का अगूंठा जान-बूझकर नहीं लिए जाने की दशा में केंद्र प्रभारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी यदि निर्धारित तिथि को किसान दिन में चार बजे तक नहीं आते हैं तो उनका टोकन स्वत: ही निरस्त हो जाएगा किसान को दोबारा टोकन लेना होगा ई-पॉप मशीन में जियो टैगिग के आधार पर जीपीएस प्रणाली के तहत लोकेशन सेट रहेगा केवल क्रय केन्द्र पर ही किसान की खरीद की फीडिग संभव हो पाएगी जिले में अभी तक लगभग 11 क्रय केन्द्र चयनित हुए हैं जनपद में 50 से अधिक ई-पॉप मशीन उपलब्ध हो गए हैं ई-पॉप मशीन की खराबी तथा मशीन में कमी के कारण धान खरीद प्रभावित नहीं होगी इस प्रक्रिया से सीधा लाभ किसानों को होगा।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know