गिरवां । ग्राम गिरवां में संस्कृत विद्यालय और पशु अस्पताल तथा कुशवाहों की बस्ती तक जाने वाले कच्चे रास्तों की दुर्दशा से ग्रामवासियों की जिन्दगी नर्क बनी हुई है।

उमाशंकर अवस्थी व रामभवन कुशवाहा आदि लोगों ने बताया कि गांव के बड़े तालाब के बगल से संस्कृत विद्यालय होते हुए पशु अस्पताल तक जाने वाला करीब 400 मीटर लम्बा कच्चा सेक्टर रोड है तथा इसी रोड से राधा कृष्ण मंदिर के पीछे से करीब 100 मीटर का कच्चा रास्ता कुशवाहों की बस्ती के लिए कालका मढ़ी तक जाता है। बरसात के महीनों में तो इन दोनों कच्चे रास्तों से आवागमन ही ठप्प हो जाता है जबकि अन्य दिनों में इन दोनों ऊबड़ खाबड़ रास्तों से आने जाने वाले लोग दुर्घटनाओं के शिकार होते रहते हैं। ग्रामवासियों ने जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई है कि उक्त दोनों कच्चे रास्तों में आर सी सी रोड का निर्माण अविलंब करवाया जाय।
✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻
रोशन कुशवाहा ( जिला संवाददाता  )

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने