फिजीयोथेरेपी जागरूकता अभियान के अंतर्गत  दूसरे दिन एसएपीटी इंडिया और पीपीए द्वारा  गवर्नमेंट स्कूल सेक्टर-15 में शिक्षकों के बीच में  सेमिनार आयोजित करवाया गया। इस कार्यक्रम में डा0 निशांक वर्मा, मुख्य वक्ता ने "आर्ट आफ पेन मेनेजमेंट " विषय पर अपने विचार रखे व अध्यापक गण को जागरूक किया। मुख्य अतिथि डा0 प्रणय महाजन, संयुक्त निदेशक रोटो (नार्थ) ने अंगदान के विषय पर लोगो को जागरूक किया व आम जनमानस को इसमे भागीदार बनने का आवाह्न किया। डा0 रजत गुप्ता   राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, एसएपीटी ने पोश्चर संबधित विषय पर जनमानस को जागरूक किया। श्री अनिरुद्ध उनियाल   राष्ट्रीय अध्यक्ष एसएपीटी इंडिया ने  सभी  उपस्थित  गणमान्यों  का धन्यवाद व्यक्त किया व शिक्षक गणों का समाज निर्माण में अभूतपूर्व योगदान के प्रति उनका  साधुवाद किया। श्री शिवम शर्मा राष्ट्रीय महासचिव, एसएपीटी ने एसएपीटी इंडिया द्वारा कराए जा रहे कार्य  के बारे में सभी को अवगत कराया।


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने