मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर): उद्यमियों को भरोसा है कि विधानसभा क्षेत्र में स्थित जनपद के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र सतहरिया की बदहाली पर मुख्यमंत्री जरूर नजर डालेंगे। वह इस औद्योगिक क्षेत्र को जरूर कुछ न कुछ सौगात देंगे। औद्योगिक क्षेत्र में बिजली, स्वास्थ्य और शिक्षा की समुचित व्यवस्था नहीं है। यहां तक कि रोडवेज बसों का स्टापेज भी नहीं है। बिजली व्यवस्था भी बदहाल है। 28 साल पूरे होने के बाद भी इस क्षेत्र को फ्री होल्ड नहीं किया गया। उद्यमी मुख्यमंत्री से मुलाकात कर इसे फ्री होल्ड करने की मांग करेंगे।
वर्ष 1989 में स्थापित औद्योगिक क्षेत्र सतहरिया आज भी अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। एक तिहाई से अधिक फैक्ट्रियां आवश्यक संसाधनों के अभाव में बंद हो चुकी हैं। आएदिन फाल्ट के चलते बिजली आपूर्ति बंद हो जाती है जिससे फैक्ट्रियों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है। यहां बच्चों की शिक्षा के लिए उचित प्रबंध नहीं है। उद्यमियों के मुताबिक यहां एक केंद्रीय विद्यालय बनाया जाना आवश्यक है। दुर्घटना होने पर चिकित्सा की समुचित व्यवस्था नहीं है। फैक्ट्री में अथवा सड़क पर दुर्घटना होने पर घायल को साठ किलोमीटर दूर ले जाना पड़ता है। कई बार रास्ते में घायल की मौत हो जाती है।क्षेत्र में एक ट्रामा सेंटर बनाया जाना जरूरी है। उत्पाद परिवर्तन के लिए कई सालों तक कार्यालयों का चक्कर लगाना पड़ता है। फ्री होल्ड हो जाने के बाद उद्यमी आसानी से अपनी फैक्ट्री में अन्य उत्पाद के लिए कारखाने लगा सकेंगे। सतहरिया के उद्यमी आइआइए जौनपुर के अध्यक्ष बृजेश यादव, महासचिव गुलाब पांडेय, कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न मौर्य ने बताया कि उद्यमी मुख्यमंत्री से मुलाकात कर सतहरिया औद्योगिक क्षेत्र को फ्री होल्ड करने, ट्रामा सेंटर बनाने एवं केंद्रीय विद्यालय की मांग करेंगे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know