जौनपुर : जनक कुमारी इंटर कालेज में रामानुजन सोसाइटी आफ मैथमेटिक्स एंड मैथमेटिकल साइंसेज के तत्वाधान में डीएसटी प्रायोजित चार दिवसीय कार्यशाला का रविवार को तीसरा दिन रहा। पापुलराइजेशन इंप्रूवमेंट एंड क्वालिटी एजुकेशन इन साइंस एंड मैथमेटिक्स एंड इट्स इंपैक्ट फार स्कूल स्टूडेंट एंड टीचर्स पार्ट-3 विषयक पर जानकारों ने अपनी बात रखी। वक्ताओं ने वैदिक गणित व उसके अनुप्रयोग पर विस्तार से जानकारी दी।
प्रथम सत्र में डिपार्टमेंट आफ कंप्यूटर साइंस बीएचयू ने डा. मनोज कुमार सिंह ने बच्चों को समुच्चय सिद्धांत, समुच्चय संक्रियाएं व उनके ग्राफिकल प्रस्तुतीकरण से बच्चों में गणित के प्रति रुचि पैदा की। तीसरे दिन के प्रथम सत्र की अध्यक्षता सीनियर साइंटिस्ट नई दिल्ली डा. एके सिंह ने की। इंस्टीट्यूट आफ़ साइंस इन मुंबई के डा. सुनील सिंह वैदिक गणित एवं उसके अनुप्रयोग पर विस्तृत प्रकाश डाला।
डिपार्टमेंट आफ मैथमेटिक्स टीडी पीजी कालेज सुशील तिवारी ने परिमेय संख्याओं अपरिमेय संख्याओं के बारे में छात्रों को विस्तृत जानकारी दी। प्रतियोगिता में भी विद्यालय के छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। क्विज कंपटीशन डा. आशुतोष, डा. मनोज पाठक, डा. विजय यादव, अजय यादव, चंदन सिंह की देखरेख में हुआ। इस मौके पर डा. आरपी सिंह, डा. जीसी चौबे, डा. सुनील सिंह, डा. एनपी सिंह, डा. डीएम दुबे, डा. आशुतोष सिंह, डा. विजय याद व मनोज कुमार पाठक आदि मौजूद थे।
दूसरे सत्र की अध्यक्षता टीडी पीजी कालेज के पूर्व विभागाध्यक्ष डा. शोभनाथ सिंह ने की। आभार प्रधानाचार्य डा. जंग बहादुर सिंह व टीडी पीजी कालेज गणित विभागाध्यक्ष एसपी सिंह ने व्यक्त किया। छात्रों को गणित की गहनता के बारे में समझाया
जागरण संवाददाता, मल्हनी (जौनपुर) : वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय रज्जू भैया शोध संस्थान के गणित विभाग में रविवार को मैथमेटिक्स कैरियर के अवसर विषय पर एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि इलाहाबाद विश्वविद्यालय के गणित विभाग के प्रो. सत्यदेव ने मूलभूत गणित पीपीटी के माध्यम से स्नातक और परास्नातक के विद्यार्थियों को गणित की गहनता के बारे में समझाया।
अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. निर्मला एस मौर्य ने का को पहले तोड़िए, ता पर दीजिए भाग, गुणा करते धन जोड़िए, ऋण को दे घटाएं श्लोक के माध्यम से गणित को समझाया। डा. राजकुमार, डा. प्रमोद यादव, डा. गिरधर मिश्र, डा. अजीत सिंह, डा. नितेश जायसवाल, डा. श्रवण कुमार, डा. आशीष कुमार मौर्य, डा. शशिकांत यादव, डा. सुजीत चौरसिया आदि उपस्थित थे। स्वागत संस्थान के निदेशक प्रो. देवराज सिंह ने किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know