अयोध्या 16 सितम्बर 2021 (सूवि)ः-श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव/अन्य सदस्यों द्वारा मीडिया कर्मियों की मांग पर आज राम जन्मभूमि परिसर का निर्माण कार्य हेतु लगभग 1 बजे भ्रमण कराया गया। भ्रमण के पूर्व जिलाधिकारी श्री अनुज कुमार झा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शैलेश कुमार पांडेय द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों तथा ट्रस्ट के सदस्यों एवं अन्य अधिकारियों के साथ श्रीराम जन्मभूमि क्षेत्र का भ्रमण किया गया। इसके बाद भीषण बरसात के बावजूद लगभग 4 दर्जन से ज्यादा प्रिंट, इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकारों ने श्रीराम जन्मभूमि परिसर के नींव/आधार तक के निर्माण का अवलोकन किया। उल्लेखनीय है कि श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का भगवान प्रभु श्रीराम एवं हनुमान जी की कृपा से न्यास क्षेत्र द्वारा एलएण्डटी कम्पनी की देखरेख में निर्माण कराया जा रहा है तथा यह कार्य बहुत तेजी से हो रहा है। निर्माण स्थल पर जहां गर्भगृह है वहां पर एक केसरियां रंग का ध्वज भी लगा हुआ है। पत्रकारों को उक्त स्थल के भ्रमण की लम्बे समय से अभिलाषा थी जो आज पूरा हो गया तथा सभी मीडिया कर्मियों ने ट्रस्ट एवं जिला प्रशासन को आभार व्यक्त किया। जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त अवसर पर न्यास के सहयोग के लिए प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों एवं सूचना विभाग के अधिकारियों के लिए डियुटी लगायी गयी थी। जिसमें प्रमुख रूप से श्रीराम जन्मभूमि क्षेत्राधिकारी, उपनिदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह, आरएमओ/विशेष अधिकारी श्री अर्जुन देव, प्रभारी निरीक्षक, थाना प्रभारी आदि उपस्थित थे। सभी का प्रवेश क्रासिंग नम्बर 2 से हुआ और पुनः सभी का उसी गेट से वापसी भी हो गयी तथा न्यास क्षेत्र द्वारा उक्त भ्रमण में भाग लेने वाले मीडिया कर्मियों एवं शासकीय कर्मियों को प्रसाद भी दिया गया तथा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने यह भी कहा कि भविष्य में समय-समय पर मीडिया कर्मियों को श्रीराम जन्मभूमि निर्माण की प्रगति से ऐसे ही अवगत कराया जाता रहेगा तथा जिला प्रशासन ने भी मीडिया कर्मियों के इस सहयोग के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने