कोरोना की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर जिले में पोलियो की तर्ज पर कोविड संवेदीकरण व संचारी रोग नियंत्रण विशेष अभियान सात सितंबर से शुरू होगा। ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में यह अभियान 16 सितंबर तक चलेगा। अभियान के सफल संचालन के संबंध में शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में सीएमओ डॉ. वीबी सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई।सीएमओ ने बताया कि अभियान के लिए आशा-आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की टीम बनी है। ये टीम घर-घर जाकर कोविड के साथ बुखार, टीबी, डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया आदि बीमारियों के लक्षणयुक्त व्यक्तियों को खोजेंगी और उनकी सूची बनाएंगी। अभियान में स्वयंसेवी संस्थाओं, शिक्षा, पंचायतीराज, ग्राम्य विकास, आईसीडीएस, नगर निकाय, वन व कृषि विभाग, एनसीसी, एनएसएस एवं यूनिसेफ का भी सहयोग लिया जाएगा।
बुखार के मरीजों की घर-घर तलाश सात सितंबर से
Bureau Chief-Varanasi Dr S C Srivastava
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know