आयुर्वेदिक कॉलेज चौकाघाट में रविवार को लगे स्वास्थ्य शिविर में डॉक्टर की पिटाई के बाद अफरा-तफरी मच गई। आरोप है कि एक भाजपा कार्यकर्ता ने दवा वितरण को लेकर डॉक्टर की पिटाई कर दी। इसके विरोध में करीब घंटे भर तक मेले में परामर्श, दवा वितरण आदि का काम ठप रहा। विवाद बढ़ने की सूचना पर पुलिस, पीएसी भी पहुंच गई। दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव की ओर से ही आयुर्वेद कॉलेज में स्वास्थ्य शिविर लगवाया गया था। इसमें सुबह से ही लोग जुटने लगे। अस्पताल में बने अलग-अलग काउंटर पर दोपहर करीब 12 बजे दवा लेने के लिए लोग लाइन में खड़े थे। इस बीच भाजपा कार्यकर्ता भी काउंटरों पर बार बार जाकर व्यवस्था को देख रहे थे।       इसी बीच एक कार्यकर्ता और चिकित्सक में दवा वितरण को लेकर बहस हो गई। देखते-देखते विवाद बढ़ गया और हाथापाई शुरू हो गई। आरोप है कि एक कार्यकर्ता ने डॉक्टर की पिटाई कर दी। इसके बाद वहां अन्य डॉक्टरों ने भी विरोध जताया और मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़ गए। मौके पर पहुंचे एडीसीपी वरुणा प्रबल प्रताप सिंह ने डॉक्टरों से बातचीत कर कार्रवाई का आश्वासन दिया तब मामला शांत हुआ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने