*थाना रुपईडीहा में आगामी पर्व को लेकर शांति कमेटी की बैठक संपन्न*


*शांति से मनाए हिंदू मुस्लिम अपने त्यौहार- पुलिस क्षेत्राधिकारी*

बहराइच । रुपईडीहा थाना परिसर में नवरात्र दशहरा और चेहल्लुम को लेकर पीस कमेटी की बैठक एसडीएम नानपारा राम आसरे वर्मा व पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा जंग बहादुर यादव की अध्यक्षता में की गई । इस दौरान उप जिलाधिकारी ने कहा कि रूपईडीहा की गंगा-जमुनी तहजीब पर प्रशासन सहित प्रत्येक जनपदवासी को गर्व है क्योंकि यहां की अमन पसन्द जनता ने हिन्दू-मुस्लिम एकता और साम्प्रदायिक सद्भाव का जो आदर्श प्रस्तुत किया है वो काबिले तारीफ है । उन्होंने नवरात्रि दुर्गा पूजा एवं विजयदशमी,दशहरा पर्व एवं रामलीला मंचन और चेहल्लुम के मौके पर उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए दिए गए निर्देशों का ध्यान रखते हुए पर्व को मनाने की अपील की है । क्षेत्राधिकारी नानपारा जंग बहादुर यादव ने कहा कि दुर्गा पूजा पंडाल व रामलीला मंच की स्थापना,जुलूस,डीजे आदि की अनुमति नहीं है । मूर्तियों की स्थापना घरो व मंदिरों में करते हुए उनका आकार यथासंभव छोटा रखा जाए । मूर्तियों के विसर्जन में यथासंभव छोटे वाहनों का प्रयोग किया जाए और मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम में न्यूनतम व्यक्ति ही शामिल हो तथा शारीरिक दूरी व मास्क पहनने के नियमों का पालन अवश्य किया जाए। इसी तरह चेहल्लुम पर्व पर छोटी ताजिया रखी जा सकती है और ताजियों को दफन करने के समय भीड़ एकत्रित नहीं करना है। साथ ही शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का ख्याल रखते हुए जुलूस नहीं निकालना है । इस मौके पर कस्बे के गणमान्य लोगों के साथ साथ विकासखंड नवाबगंज क्षेत्र के ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य आदि लोग उपस्थित रहे।

हिंदी संवाद न्यूज़ बहराइच।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने