औरैया // जिला सत्र एवं न्यायालय परिसर में जिला जज अनिल कुमार वर्मा का स्वागत किया गया जिला जज ने कहा कि लोगों को त्वरित न्याय दिलाने के साथ ककोर में स्थापित होने वाली जिला जजी के लिए प्रयास तेज करना उनकी प्राथमिकता होगी।
मंगलवार को जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग हॉल में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि उनका यह प्रयास रहेगा कि इस वर्ष के अंत तक नई जिला जजी स्थापना का भूमि पूजन हो सकें वर्तमान में न्यायिक अधिकारी व कर्मचारी छोटे कमरों में बैठकर कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं उन्होंने न्यायिक कर्मचारियों से पूरी निष्ठा व लगन से कर्तव्यों का निर्वहन करते रहने के लिए कहा स्वागत समारोह के दौरान कर्मचारियों ने जिला जज अनिल कुमार वर्मा का अभिनंदन किया इस अवसर पर अपर जिला जज राजेश चौधरी, सुनील कुमार, रजत सिंहा, प्रधान न्यायाधीश फैमिली कोर्ट रणंजय कुमार वर्मा, पीठासीन अधिकारी एमएसीटी मंजीत सिंह श्योराण, शिवानी त्यागी, सीजेएम जीवक कुमार सिंह, प्रियल शर्मा, मेहर जहां, स्वाप्ना सिंह, मीनू शर्मा, सचिव प्राधिकरण दिवाकर कुमार उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know