योग एसोसिएशन के जिला पदाधिकारियों ने किया जिलाधिकारी को सम्मानित
राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता के लिए हुआ विचार विमर्श
बहराइच। उत्तर प्रदेश योग एसोसिएशन जिला बहराइच के पदाधिकारियों द्वारा जिलाधिकारी बहराइच दिनेश चंद्र सिंह को स्मृति चिन्ह अंग वस्त्र एवं गीता भेंट कर उनको योग के क्षेत्र में विशेष रुचि रखने वाले एवं शीर्षासन के लिए अपना विशेष रिकॉर्ड बनाने वाले आईएएस ऑफिसर जिलाधिकारी जी को एसोसिएशन द्वारा सम्मानित किया गया व जिले में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता के लिए विचार विमर्श कर यह निर्णय लिया की उत्तर प्रदेश योग एसोसिएशन जिला बहराइच द्वारा आजादी के 75 वर्ष अमृत उत्सव एवं चक्रवर्ती सम्राट महाराजा सुहेलदेव जी की स्मृति में 39 वी उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता दिनांक 9 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक ठाकुर हुकुम सिंह पीजी डिग्री कॉलेज बहराइच से लाइव प्रसारित की जाएगी। इस आयोजन के साथ गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के द्वारा विश्व का बड़ा कीर्तिमान स्थापित करने जा रहे उत्तर प्रदेश के 1,000 से अधिक मेधावी प्रशिक्षित योगासन के खिलाड़ी सामूहिक रूप से एक मंच पर सर्वाधिक शीर्षासन करने का रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं। इसका नेतृत्व उत्तर प्रदेश योग एसोसिएशन जिला बहराइच कर रहा है। सम्मान कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश योग एसोसिएशन के महासचिव आचार्यश्री यश पाराशर उपस्थित रहे। जिला व्यायाम शिक्षक वीरेंद्र पाल सिंह, एवं कोषाध्यक्ष उत्तर प्रदेश योग एसोसिएशन जिला बहराइच बाबूलाल मौर्य द्वारा जिलाधिकारी बहराइच का सम्मान किया गया।
हिंदी संवाद न्यूज़ बहराइच।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know