जौनपुर : अलग-अलग स्थानों पर दो युवकों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। एक ने बीमारी के चलते मौत को गले लगाया, जबकि दूसरे के आत्मघाती कदम उठाने का कारण साफ नहीं हो सका है। संबंधित थानों की पुलिस शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अग्रिम कार्रवाई की।

नौपेड़वा प्रतिनिधि के अनुसार : बक्शा थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव निवासी 40 वर्षीय सुभाष यादव की तबीयत कुछ दिनों से खराब चल रही थी। स्वजन ने बताया कि सुभाष रविवार को शहर के एक निजी चिकित्सक को दिखाने गए थे। डाक्टर ने किडनी में पथरी होना बताया था। इसी से चितित होकर रात में किसी समय घर के समीप स्थित गूलर के पेड़ में चादर से फंदा बनाकर लटक गया। सोमवार की सुबह स्वजन ने शव देखा तो परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर मयफोर्स पहुंचे थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह को छानबीन के दौरान घटनास्थल से सुसाइड नोट मिला। इसमें उसने बीमारी के कारण आत्महत्या करने और स्वजन से पत्नी व बच्चों की अच्छी तरह से परवरिश करने की बात लिखी है। मृत युवक की पत्नी अनीता देवी, दो पुत्रों 13 वर्षीय सनी व नौ वर्षीय लकी रो-रोकर बेहाल हैं।

बरसठी प्रतिनिधि के अनुसार : पड़ोसी जिले भदोही के दुर्गागंज थाना क्षेत्र के लहरुआ गांव निवासी 25 वर्षीय संतोष सरोज पुत्र अमरनाथ सरसरा गांव में मुन्नी लाल बिद के यहां किराए पर कमरा लेकर रहता था। वह मकान की शटरिग का काम करता था। सोमवार की सुबह जागने के बाद संतोष नित्य क्रिया से निवृत्त होकर कमरे में गया और दरवाजा बंद कर लिया। करीब 11 बजे आम दिनों की तरह पड़ोसी संतोष को भोजन देने गया। आवाज लगाने पर कोई जवाब न मिलने पर शटर उठाया तो गार्डर के बीच लकड़ी में रस्सी से फंदे के सहारे लटका उसका शव दिखा। थाना क्षेत्र के निगोह गांव में ब्याही उसकी बहन ऊषा खबर लगने पर आई तो शव देखते ही रोते हुए बेसुध होकर गिर पड़ी। बहन के मुताबिक पड़ोस की एक युवती से उसकी शादी की बात चल रही थी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने