बलरामपुर । भारतीय जनता पार्टी कार्यालय अटल भवन पर किसान मोर्चा के पदाधिकारियों व मंडल अध्यक्षों के साथ क्षेत्रीय पदाधिकारियों की बैठक हुई जिसमें आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा हुई । इस अवसर पर प्रदेश सोशल मीडिया सह प्रभारी किसान मोर्चा शुभम त्रिपाठी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राकेश शर्मा, क्षेत्रीय कार्यसमिति सदस्य राकेश तिवारी, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष शिव बहादुर सिंह, जिला महामंत्री वरूण सिंह, जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह 'बैस, अंशुमान शुक्ला,' सहित किसान मोर्चा के पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष कार्यकर्ता उपस्थित रहे । बैठक के दौरान क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राकेश शर्मा ने सभी को आगामी कार्ययोजना के बारे में बताया और सभी का परिचय प्राप्त हुआ । प्रदेश सोशलमीडिया सह प्रभारी शुभम त्रिपाठी ने बताया कि भाजपा किसान मोर्चा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71 वें जन्मदिवस को किसान जवान सम्मान दिवस के रूप में मनायेगी ।
बैठक के दौरान 18 सितम्बर को लखनऊ में होने वाले किसान सम्मेलन की रूप रेखा व कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा हुई । भाजपा जिला सह मीडिया प्रभारी संदीप उपाध्याय ने बताया कि किसान जवान सम्मान कार्यक्रम के साथ साथ विभिन्न मोर्चाओं द्वारा कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे ।
आनंद मिश्र
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know