जलालपुर अंबेडकर नगर । पंडित दिन दयाल उपाध्याय के जन्मदिवस  की जयंती के दिन  विकास खंड परिसर में किसान मेले का आयोजन न केवल एक कार्यक्रम की दृष्टि से सफल रहा वर्णन सभी विभागों की योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाने का अच्छा माध्यम साबित हुआ खास तौर पर कृषक केंद्रित उत्पादों और स्वयं सहायता समूह की सक्रियता के कारण लोग इन सरकारी योजनाओं से और परिचित हुए तथा इनके बारे में उत्सुकता दिखाते मिले। मेले का उद्घाटन ब्लाक प्रमुख त्रिभुवन नाथ द्वारा औपचारिक रूप से किया गया। भाजपा नेत्री किरण पाण्डेय,अशोक उपाध्याय, देवेश मिश्रा,सोनू गौड़,केशव प्रसाद श्रीवास्तव,रामकिशोर राजभर रणविजय सिंह,धीरेंद्र भारती,आशीष सोनीी  दिशांत सिंह , समेत अनेक भाजपाई मौजूद रहे। विभिन्न योजनाओं तथा कार्यक्रम से संबंधित प्रमाण पत्रों का समारोह पूर्वक वितरण किया गया। भाजपा नेत्री किरन पांडे ने सीडीपीओ राजेश यादव के साथ मिलकर बच्चे को पुष्टाहार खिलाकर बाल कल्याण की योजनाओं के बारे में बताया।
मेले में पर्यवेक्षक के रुप में बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेंद्र प्रताप सिंह खंड विकास अधिकारी मोहम्मद आरिफ,एडीओ समाज कल्याण विशाल यादव, ए डी ओ एजी विनीत वर्मा,सीडीपीओ राजेश यादव सुपरवाइजर शिव देवी, अल्पसंख्यक कल्याण के इमामुद्दीन,तनवीर समेत कई विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने