आबकारी विभाग द्वारा शराब के संदिग्ध अड्डों पर कार्यवाही लगातार जारी

माह में अब तक 3774 मुकदमे दर्ज व 84,775 ली0 अवैध शराब बरामद

अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त 1434  व्यक्ति गिरफ्तार और 30 वाहन जब्त

लखनऊः दिनांक: 21 सितम्बर, 2021


अपर मुख्य सचिव आबकारी श्री संजय आर0 भूसरेड्डी के निर्देशन में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी की रोकथाम हेतु लगातार दबिश की कार्यवाही की जा रही है। आबकारी विभाग द्वारा माह सितम्बर में अब तक प्रदेश में 3774  मुकदमे पकड़े़ गये, जिसमें 84,775  ली. अवैध शराब बरामद की गयी तथा शराब बनाने हेतु तैयार किये गये 3,77,828 कि.ग्रा. लहन को मौके पर नष्ट किया गया। अवैध मदिरा के कार्य में संलिप्त 1,434   व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया तथा 30 वाहन जब्त किये गये।
अपर मुख्य सचिव, ने बताया कि दैनिक प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान बीते दिन प्रदेश में 177 मुकदमे दर्ज किये गये, जिसमें 4,569 ली. अवैध शराब की बरामदगी की गयी तथा लगभग 16,920 कि.ग्रा. लहन एवं कई भट्ठियों को मौके पर नष्ट किया गया। शराब के कारोबार में संलिप्त 57 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम एवं आईपीसी की सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की गयी तथा 02 वाहन बरामद किये गये।

आबकारी आयुक्त श्री सेंथिल पांडियन सी. द्वारा बताया गया कि प्रदेश में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के लिए आबकारी विभाग द्वारा किये जा रहे लगातार प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान बीते दिन जनपद वाराणसी में 12 लीटर कच्ची शराब बरामद कर 200 किलोग्राम लहन नष्ट  करते हुए  01 अभियोग पंजीकृत किया गया। बांदा में एक व्यरक्ति के कब्जे से 15 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग दर्ज किया गया। जनपद प्रतापगढ़ में अवैध अड्डों पर दबिश कार्यवाही करते हुए 45 लीटर कच्ची शराब बरामद की गयी तथा 300 किलो लहन जब्त करके मौके पर नष्ट किया गया एवं 03 अभियोग पंजीकृत किये गये। बस्ती में अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 20 लीटर कच्ची  शराब बरामद कर 400 किलोग्राम लहन नष्ट करते हुए एक मुकदमा दर्ज किया गया। जनपद हरदोई में अवैध शराब के ठिकानों पर दबिश देते हुए 45 लीटर शराब बरामद कर 200 किलोग्राम लहन को मौके पर नष्ट  किया गया एवं 02 अभियोग पंजीकृत किये गये। नोएडा में आबकारी स्टाफ द्वारा ग्राम डाबरा में दबिश देकर 24 पौव्वें मिस इंडिया ब्रांड की शराब जब्त की गई एवं आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया। एक अन्य कार्यवाही में एक अभियुक्त के पास से 96 पौवा नाईट ब्लू मेट्रो विदेशी मदिरा का बरामद किया गया एवं आबकारी अधिनियम के सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया ।

जनपद सिद्धार्थनगर में 40 लीटर कच्ची शराब के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। इसी प्रकार जनपद रायबरेली में संदिग्ध गांवों में दबिश दी गई, जिसमें 83 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए 650 किलोग्राम लहन को मौके पर नष्ट किया गया तथा 02 अभियोग दर्ज किये गये। फिरोजाबाद जनपद में प्रवर्तन कार्यवाही कर 20 लीटर कच्ची  शराब बरामद की गयी तथा 60 किलोग्राम लहन नष्ट किया गया। जनपद उन्नाव में थाना पुरवा में ग्राम गढकोला के जंगलों में, नदी के किनारे दबिश के दौरान लगभग 30 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए 200 किलोग्राम लहन नष्ट किया गया तथा 02 अभियोग दर्ज किये गये।। संतकबीरनगर में आबकारी तथा पुलिस की संयुक्त टीम ने 20 लीटर कच्ची शराब बरामद कर 300 किलोग्राम लहन को नष्ट कर 01 अभियोग पंजीकृत किया गया। जनपद कुशीनगर तथा महोबा में 15-15 लीटर, ललितपुर में 18 लीटर तथा आजमगढ़ में 27 लीटर कच्ची  शराब बरामद कर अभियोग पंजीकृत किये गये। श्रावस्ती में एक घर में दबिश देकर 25 लीटर कच्चीे शराब बरामद कर 250 ग्राम लहन मौके पर नष्ट करते हुए आबकारी अधिनियम के अन्तशर्गत मुकदमा दर्ज किया गया।


इसी क्रम में आबकारी आयुक्त द्वारा अवगत कराया गया कि प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान खीरी जनपद में कार्यवाही करते हुए 30 लीटर कच्ची शराब बरामद किया गया तथा 500 किलोग्राम लहन को नष्ट कर 02 अभियोग दर्ज किये गये। जनपद झांसी में दबिश के दौरान 390 लीटर कच्ची शराब बरामद कर 6000 किग्रा लहन मौके पर नष्ट करते हुए 05 अभियोग पंजीकृत किये गए। बागपत में जलालपुर खड़खड़ी मार्ग पर रेलवे लाइन  के किनारे झाड़ियों में हरियाणा निर्मित 36 लीटर देशी बरामदगी कर अभियोग पंजीकृत किया गया। जनपद बहराइच में दबिश देकर 15 लीटर कच्ची शराब के साथ कुल 100 किलोग्राम लहन बरामद किया गया तथा 02 अभियोग दर्ज किए गए। जनपद शामली में एक घर में दबिश देकर 28 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए आबकारी अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत किया गया। जनपद आगरा में कई ठिकानों पर दबिश देकर 15 लीटर कच्चीा शराब, 66 पौव्वा  देशी शराब तथा 10 कैन बियर की बरामदगी करते हुए अभियोग दर्ज किये गये। सम्भशल में 15 लीटर कच्ची शराब के साथ एक अभियोग दर्ज किया गया। जनपद लखनऊ में प्रवर्तन कार्यवाही कर 50 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए एक भट्टी नष्ट की गई तथा चार अभियोग पंजीकृत किए गए। जनपद बिजनौर में एक व्यक्ति को मोटर साइकिल सहित 50 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया।
आबकारी आयुक्त द्वारा बताया गया कि दैनिक प्रवर्तन कार्यवाही में प्रदेश में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के निर्माण व बिक्री के अड्डों के साथ-साथ संदिग्धग ढ़ाबों पर लगातार छापेमारी की जा रही है। इसके अतिरिक्त लाइसेंसी दुकानों की नियमित रूप से चेकिंग भी कराई जा रही है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने