देवेन्दनगर थाना में समपन्न हुई शांती समिति बैठक
गणेश उत्सव एवं आगामी त्योहारो को कोराना गाइड लाइन से मनाया जायेगा त्यौहार
कैलाश पाण्डेय की खबर
देवेन्द्रनगर देवेन्द्रनगर थाना परिसर में थाना प्रभारी अभिषेक पांडे के नेतृत्व में शांती समिति की बैठक समपन्न हुई जिसमें आने वाले गणेश उत्सव,जैनपयुषर्ण पर्व ,विश्वकर्मा जंयती और भी त्योहारो को लेकर चर्चा की गई जिसमें देवन्द्रनगर के नायाब तहसीलदार राकेश प्रजापति द्वारा जानकारी देते हुये बताया की गणेश उत्सव के पंडाल शासन की गाइड लाइन अनुसार बनाये जाये जिसमें मास्क एवं सेनेटाइजर की व्यवस्था की जाये एवं गणेश प्रतिमाओं को संक्र्रिण एवं छोटी गलियों में न रखा जाये और विर्सजन के दौरान सावधानी रखी जाये बैठक में गणमान्य नागिरको एवं पत्रकारो द्वारा अपने अपने विचार व्यक्त किये गये जिसमें नगर की प्रमुख समस्या सलेहा रोड में यातायात को लेकर चर्चा की गई बैठक में मुख्य रुप से नायब तहसीलदार राकेश प्रजापति, डाॅ दिलीप साहू ,सत्रुनजय सिंह बुन्देला नगर परिषद देवेन्द्रनगर, उमेश शर्मा , हरदेव सिंह, आशीष बुन्देला,रामरूप शुक्ला, आर पी विश्वकर्मा , शैलेष अग्रवाल, कोशलेन्द्र पाठक , शदाब खान, प्रिसं सिंह परमार,प्रशांत जैन, रवि जैन रवि चौबे, अशोक विश्वकर्मा ,अजित जैन , प्रियव्रत गौतम अंकित गुप्ता, शुभम श्रीवास्तव एवं अंसारी भाईजान सहित पत्रकार एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know