औरैया // दिबियापुर नगर से सटे लखनापुर के समाही कालेज ऑफ फार्मेसी में रविवार को विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया यहां के छात्र -छात्राओं ने विविध प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया छात्र छात्राओं ने गाँव में शिविर लगाकर ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जाँच की कालेज के चेयरमैन अंशुमान त्रिपाठी ने कहा कि कोरोना काल के बाद स्वास्थ्य कर्मियों की जिम्मेदारी और बढ़ गई हैं ऐसे में फार्मेसी कालेज के छात्र छात्राओं को सेवाभाव करने की प्रेरणा लेनी चाहिए आसपास रहने वाले लोगों व मरीजों की मदद के लिए हमेशा आगे रहना चाहिए छात्र छात्राओं ने विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर पास के गाँवों में जाकर लोगों का किया स्वास्थ्य परीक्षण कालेज में हुई पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर विनीता, दूसरे पर आयुषी चौधरी एवं तीसरे स्थान पर काजल सोनी रहीं इस मौके पर निदेशक एकता त्रिपाठी, प्रबंधक डॉ. अभिनंदन त्रिपाठी, विभागाध्यक्ष राहुल कुमार, वरुण वर्मा, अनूप सक्सेना, दिव्या दुबे, अनुज कुमार,अनुराग गोयल और पुष्पेंद्र राजपूत आदि उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know