*कोतवाली नानपारा के समाधान दिवस में अचानक पहुंचे जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र*
जनपद–बहराइचः कोतवाली नानपारा के समाधान दिवस में अचानक पहुंचे जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने आज समस्याओं से लेकर स्वास्थ तक जमकर अधीनस्थों की क्लास लगाई।फरियाद लेकर आए दो लोगो के मामले का निस्तारण हेतु आदेश दिया।वहीं दिवस में जहां बस्ता लेकर अनुपस्थित लेखपालों को चेतावनी दी तो अच्छे कार्य के लिए सदर लेखपाल ब्रज बहादुर जायसवाल व बलराम यादव को नगद राशि से देकर हौसला अफजाई की।शैलेन्द्र कुमार लेखपाल को चेतावनी जारी करते हुए सभी से पूरे बस्ते के साथ दिवस में आने की हिदायत दी।
धारा चौतीस,बरसात,आरसीसीइएमएस सहित कई मामलों में पूंछताछ की।दिवस में पत्रकारों ने रोडवेज बस स्टैंड न होने,तहसीलदार आवास पानी टंकी रोड पर अवैध कब्जा व नायब तहसीलदार आवास रूपईडीहा रोड पर अवैध कब्जे के मामले पर उपजिलाधिकारी रामआसरे वर्मा को शीघ्र प्रस्ताव बनाने के निर्देश के साथ गौशाला भूमि का चिन्हांकन जल्द करने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने महिला सिपाहियों हेतु शौचालय निर्माण का आदेश ईओ पालिका सीताराम यादव को दिया साथ ही सीएचसी नानपारा का निरीक्षण करते हुए अधीक्षक डॉ चंद्रभान को तमाम दिशा निर्देश दिए।पत्रकारों ने सीएचसी में एक्सरे टेक्नीशियन सहित वार्ड निर्माण का मामला भी रखा गया। पी डी कृषि ने दी जानकारी - दिवस में पी डी कृषि डॉ शाही ने पराली जलाने के मामले पर मौजूद लोगो से कहा इससे धरती के पोषक तत्व खत्म हो जाते है आप लोग लोगो को जागरूक करे।हाल फिलहाल जिलाधिकारी के दौरे से हड़कंप की स्तिथि बनी रही।इस दौरान कोतवाल संजय सिंह सहित दोनों जगहों पर अधीनस्थ मौजूद रहे।
हिंदी संवाद न्यूज़ बहराइच।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know