सुदामापुर स्थित एक निजी अस्पताल में चिकित्सकों की टीम ने एक महिला के पेट से नौ किलो का टयूमर निकालकर उसकी जान बचा ली। 45 साल की महिला के ऑपरेशन में करीब सवा घंटे लगे और चार चिकित्सकों की टीम ने ऑपरेशन किया। डॉक्टरों के मुताबिक करीब 17 साल पहले महिला का गर्भाशय निकाला जा चुका था।
इसके बाद टयूमर होने के बाद ओवरी का खतरा बना हुआ था। सर्जरी करने वाली टीम में शामिल डा. विवेक मिश्रा ने बताया कि टयूमर इतना बड़ा था कि उसके कभी भी फटने की समस्या बनी थी। इस वजह से उसकी जान भी जा सकती थी। फिलहाल सप्ताह भर तक वह अस्पताल में रहेगी। उसकी हालत में सुधार है।
इसके बाद टयूमर होने के बाद ओवरी का खतरा बना हुआ था। सर्जरी करने वाली टीम में शामिल डा. विवेक मिश्रा ने बताया कि टयूमर इतना बड़ा था कि उसके कभी भी फटने की समस्या बनी थी। इस वजह से उसकी जान भी जा सकती थी। फिलहाल सप्ताह भर तक वह अस्पताल में रहेगी। उसकी हालत में सुधार है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know