*अखिलेश जनसंदेश पैदल यात्रा में सपा कार्यकर्ता गिरफ्तार।*
*उपमुख्यमंत्री का काफिला रोकने और काले झंडे दिखाने के फिराक में थे सपाई।*
रामगांव।अखिलेश जनसंदेश पैदल यात्रा के समापन दिवस के अवसर पर सपा कार्यकर्ता पूर्व प्रत्याशी डॉ.राजेश तिवारी के आवास से निकल रहे थे इतने में सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की रास्ते में सपा कार्यकर्ता बीच सड़क खड़े होकर नारे लगाने लगे। काफिला रोकने और नारे लगाने के मामले में पुलिस ने सपा आठ कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया। सड़कों के गड्ढे दूर कराने, किसान उत्पीड़न,बाढ़ व कटान, शिक्षक भर्ती में धांधली सहित अन्य मांगों को लेकर सपाइयों ने जोरदार नारे लगाए।काफिले के सामने आकर सड़क पर खड़े गए।पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को अभिरक्षा में लेने के बाद छोड़ दिया। रामगांव स्थित नेवादा मोड़ के सामने अचानक सपा नेता डॉ विकासदीप वर्मा,विशाल तिवारी, दिनेश लोधी के नेतृत्व में कार्यकर्ता बीच सड़क खड़े होकर जिला मुख्यालय जाने की ज़िद करने लगे। काफिला आगे बढ़ने के साथ नारेबाजी होती रही।उपमुख्यमंत्री डॉ.दिनेश शर्मा के कार्यक्रम को देखते हुए बाद में पुलिस ने सभी को अभिरक्षा में लेकर रामगांव थाना लेकर चली गई। यात्रा में शामिल विकासदीप वर्मा, दिनेश लोधी, विशाल तिवारी,आकाश प्रताप सिंह, विनय लोधी,मनीष दीक्षित, अशफ़ाक़, श्रीचंद लोधी,खजान निषाद समेत चार कार्यकर्ताओं को पुलिस ने अभिरक्षा में ले लिया। प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार द्विवेदी ने बताया कि सपा कार्यकर्ताओं को सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए अभिरक्षा में लिया गया था। सपाइयों ने नायब तहसीलदार ने विपुल कुमार सिंह को रामगांव थाने में सात सूत्रीय ज्ञापन दिया। ज्ञापन में किसानों, नौजवानों का शोषण,महिला उत्पीड़न, बाढ़, छुट्टा जानवर जैसे मुद्दे प्रमुख थे।
हिंदी संवाद न्यूज़ बहराइच।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know