भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह सहित वरिष्ठ नेता व पदाधिकारी अंतिम संस्कार में हुये सम्मिलित
बलरामपुर । वरिष्ठ नेता, 1991, 1998 में भाजपा से विधानसभा तुलसीपुर में विधायक रहे कमलेश कुमार सिंह का रविवार 5 सितम्बर को लखनऊ में इलाज के दौरान निधन हो गया । उनके निधन से जनपद में शोक की लहर व्याप्त हो गई । रविवार शाम को उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक निवास ग्राम भगवानपुर तुलसीपुर में किया गया ।
भारतीय जनता पार्टी कार्यालय अटल भवन सोमवार 6 अगस्त को एक शोक शभा का आयोजन कर उन्हें याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष, तुलसीपुर विधायक कैलाशनाथ शुक्ला, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश सिंह, प्रदेश सह संयोजक आर्थिक प्रकोष्ठ अनूप चंद्र गुप्ता, पूर्व ब्लॉक प्रमुख सत्यनारायण मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष बृजेन्द्र तिवारी, रामकरन मिश्रा,जिला महामंत्री विष्णु देव गुप्ता, वरूण सिंह 'मोनू', जिला मंत्री अवधेश तिवारी, ब्लॉक प्रमुख राकेश तिवारी, गोविन्द सोनकर, वरिष्ठ भाजपा नेता संजय शर्मा, अमरनाथ शुक्ला, शिव कुमार द्विवेदी, महेश शुक्ला, अंशुमान शुक्ला, सह मीडिया प्रभारी संदीप उपाध्याय, प्रभा शुक्ला, अल्का द्विवेदी, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष संदीप वर्मा सहित मोर्चा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता सभी विधानसभा विस्तारक, मंडल अध्यक्ष कृष्ण गोपाल गुप्ता, बृजगोपाल पांडे, ओम प्रकाश शुक्ला, मनीष तिवारी, मोनू दूबे सहित आदि भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक कमलेश कुमार सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित किया । भाजपा जिला महामंत्री विष्णु देव गुप्ता ने पूर्व विधायक कमलेश कुमार सिंह को याद करते हुए कहा कि वो जमीन से जुड़े नेता थे आज ऐसे नेता कम ही मिलते हैं जो लोगों को जोड़ने का कार्य करते हैं वो ब्लॉक प्रमुख के साथ- साथ भाजपा से दो बार विधायक भी रहे उनकी अपनी एक अलग छवि व लोकप्रियता थी उनका जाना सभी समर्थकों के लिए व राजनीतिक क्षेत्र के लिए बेहद दु:खद व कष्टकारी है ।
आनन्द मिश्र
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know