सामाजिक संगठन के बीच हुए विवाद को लेकर कुदरा निवासी युवक के साथ हुई गाली गलौज क्षेत्र के यादव समाज के युवाओं ने अमानगंज थाना में दीया शिकायती आवेदन
( चरन जीत बंजारा साहनागर)
आज दिनांक 25 सितंबर को अमानगंज थाना क्षेत्र के समस्त यादव समाज के युवाओं ने थाना तिराहे पर एकत्रित होकर अमानगंज थाना परिसर पहुंचकर शिकायती आवेदन देते हुए आरोपी पर कार्यवाही करने की मांग की
युवा हर्ष राज यादव एवं समाजसेवी सरबेन्द सिंह यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत दिनों छतरपुर में करणी सेना द्वारा यादव समाज को बुरी बुरी गालियां से संबोधित किया गया एवं पूरी यादव समाज को गाली गलौज की गई जिस बात को लेकर कुदरा ग्राम निवासी कमलेंद्र यादव द्वारा अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर एक स्टेटस लगाया की करणी सेना जो गाली गलौज कर रही है वह सामने आकर अपने विरोधी को दें ना कि संपूर्ण समाज को जिस बात को लेकर गुडमानिया निवासी छोटू राजा ने फरियादी कमलेंद्र यादव को फोन पर बुरी बुरी गालियां दी एवं सामने मिलने की बात कह कर जान से मारने की धमकी दी जिससे गुस्साए क्षेत्र के याददव समाज के युवाओं द्वारा अमानगंज थाना परिसर में उपस्थित होकर शिकायती आवेदन प्रस्तुत किया और आरोपी छोटू राजा पर कार्यवाही करने की मांग रखी
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know