सादुल्लाह नगर /बलरामपुर
 पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने थाना सादुल्लाह नगर का वार्षिक निरीक्षण किया। एसपी ने बीट प्रभारियों एवं आरक्षियों को क्षेत्र में कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन कराने व ग्राम प्रहरियों की सहायता से अपने क्षेत्र के सक्रिय अपराधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए।शिकायत रजिस्टर में अधिकाँश फरियादीयों के अंगूठा निशान देखकर पुलिस कप्तान ने महिला आरक्षीयों को अपने अपने क्षेत्र की महिलाओं के लिए प्रौढ़ शिक्षा चलाने को कहा थाना परिसर की खाली पड़ी ज़मीन पर किचन गार्डन बनाने को कहा 
निरीक्षण के दौरान एसपी ने नवनिर्मित चहार दिवारी, आरक्षी एवं मुख्य आरक्षी बैरक, भोजनालय, मालखाना, मालखाना रजिस्टर, हवालात, प्रभारी निरीक्षक कक्ष, सीसीटीएनएस कार्यालय व महिला हेल्प डेस्क का जायजा लिया। कार्यालय में अपराध, त्योहार, आगंतुक समेत अन्य रजिस्टरों की जांच कर उसे अद्यतन करने का निर्देश दिया। रिक्रूट आरक्षियों को ब्रीफ कर थानों पर व्यावहारिक प्रशिक्षण के बारे में जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कहा कि क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों, ग्राम प्रधानों व प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर गांव-मुहल्ले में अवांछित गतिविधियों की सूचना एकत्र करें।
वहीं, ग्रामीणों को पुलिस के विभिन्न हेल्पलाइन नंबर यूपी 112, वूमेन पावर लाइन 1090, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 के साथ ट्विटर सेवा के बारे में जागरूकता फैलाने की अपील की गई। उपस्थिति लोगों से पुलिस कप्तान ने कहा कि वर्तमान समय में साइबर क्राईम के मामले आ रहे हैं अतः साईबर अपराधियों से सतर्क रहने की बारीकियाँ बताई 
उन्होंने बताया कि साईबर अपराधों की रोकथाम के लिए साईबर से जिले पर स्थापित है प्रत्येक थाने में भी साईबर अपराधों पर नजर रखने के लिए नोडल अधिकारी को नियुक्त किया गया है 
 किसी के खाते से साईबर अपराधियों द्वारा पैसा निकालने की घटना की सूचना तुरंत दें 
10-12 घंटे के अंदर सूचना देने पर पैसा वापस कराने का पूर्ण विश्वास दिलाया 
थाना क्षेत्र के ग्राम प्रहरियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याएं पूछी गई।
इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक राजकुमार कुमार सरोज, उमाकांत मिश्रा,मुहम्मद एहसान, महमूद आलम, शैलेष कुमार, अनिल तिवारी, दीपचंद जायसवाल, रमेश तिवारी, बहरैची प्रसाद गुप्ता, राधे श्याम गुप्ता, विष्णु, अतुल उपाध्याय, फैजान खान, निजामुददीन चौधरी, मुहम्मद नईम, अवधेश उपाध्याय,बिपिन सिंह, सईद अहमद ,शेर खाँ, अब्दुल गनी,राजकुमार यादव, तौसीफ,शब्बू रजा, अहमद अली आदि मौजूद रहे
असगर अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने