यूपीसीडा के एमडी/सीईओ मयूर माहेश्वरी ने मंगलवार देर रात रामनगर फेज 1 में सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। कार्यदायी संस्था की लापरवाही मिलने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कई स्ट्रीट लाइटें बंद होने पर भी सख्त नाराजगी दिखाई और जल्द सुधार करके रिपोर्ट भेजने को कहा।सीईओ ने लंबे समय से सड़क निर्माण रूके होने का कारण पूछा। अधिकारियों ने इसकी वजह बारिश बताई। औद्योगिक क्षेत्र में अंधेरा रहने पर मयूर माहेश्वरी ने कहा कि यह जिम्मेदार अधिकारियों व कार्यदायी संस्था की लापरवाही है। तीन करोड़ 61 लाख रुपये की लागत से यह सड़क बनाई जा रही है। उद्यमियों ने पिछले माह उद्योग मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह के साथ बैठक में सड़क निर्माण में तमाम खामियों और यूपीसीडा के अधिकारियों की लापरवाही की शिकायत की थी। औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना के दौरे में भी उद्यमियों ने सड़क निर्माण की खामियों व स्ट्रीट लाइट का मुद्दा उठाया था। सीईओ ने क्षेत्रीय प्रबंधक आशीष नाथ को कमियों को दूर करने के निर्देश दिए।
एमडी के निरीक्षण में यूपीसीडा की खुली पोल
Bureau Chief-Varanasi Dr S C Srivastava
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know