***डॉक्टर ए०के०श्रीवास्तव , अयोध्या ब्यूरो चीफ***
*अयोध्या।*

*रामनगरी मे ड्रोन मिलने से घंटों हलकान रही अयोध्या पुलिस।*
छानबीन के बाद पता चला रेलवे विभाग कंस्ट्रक्शन का काम देख रहे आईओडब्ल्यू डिपार्टमेंट के इंजीनियरों द्वारा दिन में ली जा रही थी ड्रोन से फुटेज। ड्रोन के रिमोट से अनियंत्रित हो जाने के कारण अयोध्या में ड्रोन कैमरे के गिरने की आशंका। शहर में तैनात आईपीएस अधिकारी पलाश बंसल की गहन पड़ताल के बाद ड्रोन कैमरे की हुई शिनाख्त। राम नगरी में अलर्ट पुलिस कर रही अभी भी जांच पड़ताल। दिल्ली और यूपी के कई जगहों से संदिग्धो की आज बड़ी गिरफ्तारी के बाद अयोध्या में अलर्ट पुलिस ने बड़ी ही मशक्कत के बाद करी ड्रोन की प्रथम दृष्टया शिनाख्त। अयोध्या पुलिस रेलवे के आईओडब्ल्यू डिपार्टमेंट के अफसरों से कर रही जानकारी। खुफिया एजेंसियां भी कर रही जानकारी। कोतवाली नगर क्षेत्र के उदया पब्लिक चौराहे के पास सड़क किनारे गिरा था ड्रोन कैमरा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने