NCR News:लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद प्रिंस राज ने दुष्कर्म के मामले में अग्रिम जमानत के लिए गिरफ्तारी पर रोक लगाने के लिए अदालत में याचिका दायर की है। याचिका में प्रिंस ने आरोप लगाया है कि शिकायतकर्ता उससे जबरन वसूली की कोशिश कर रही है और पैसे न देने पर उसके खिलाफ झूठा मामला दर्ज करवाया है।अग्रिम जमानत याचिका पर गुरुवार को विशेष न्यायाधीश एम के नागपाल के समक्ष सुनवाई होने की संभावना है। दिवंगत रामविलास पासवान के भतीजे और चिराग पासवान के चचेरे भाई राज बिहार के समस्तीपुर से सांसद हैं। उनके खिलाफ अदालत के आदेश पर मामला दर्ज किया गया है।याची के अधिवक्ता नितेश राणा ने अग्रिम आवेदन में अदालत को बताया कि कथित पीड़िता और उसका पुरुष मित्र 2020 से राज को जबरन वसूली और ब्लैकमेल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कथित पीड़िता और उसके दोस्त ने एक करोड़ रुपये की मांग की थी और पैसे न देने पर उनके मुवक्किल के खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज कराने की धमकी दी थी।राणा ने कहा कि ब्लैकमेल के संबंध में इस साल 10 फरवरी को संसद थाने में एक मामला दर्ज करवाया गया था। इस मामले में अदालत ने महिला और उसके सहयोगी को जुलाई में अग्रिम जमानत प्रदान कर दी थी। उन्होंने कहा इसके बाद 31 मई को महिला ने उनके मुवक्किल के खिलाफ कथित तौर पर दुष्कर्म करने की शिकायत दर्ज कराई थी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know