अलकनंदा क्रूज मंगलवार देर शाम अनियंत्रित होकर अस्सी घाट पर खड़ी नावों में टकरा गया। हालांकि इस दौरान कोई हादसा नहीं हुआ। पर्यटकों को अस्सी घाट पर ही उतारा गया। उधर, इस घटना को लेकर नाविकों में काफी आक्रोश रहा।
वाराणसी के अस्सी घाट स्थित नाविकों के अनुसार पर्यटकों को लेकर निकले अलकनंदा क्रूज अचानक अस्सी घाट के पास खड़ी तीन-चार नावों से टकरा गया। इस दौरान नाव पर मौजूद कुछ नाविक तुरंत हट बढ़ गए। अन्यथा चपेट में आना तय था। वहीं एक दो नावें क्षतिग्रस्त हुई हैं।अलकनंदा क्रूज के निदेशक विकास मालवीय ने बताया कि पर्यटकों को लेकर क्रूज निकला था, अस्सी घाट के पास पहुंचा था कि कूलिंग सिस्टम में कुछ खराबी आ गई। इंजन ने काम करना बंद कर दिया। इसी बीच पर्यटकों को अस्सी घाट पर उतारने के लिए क्रूज को साइड कराया जा रहा था।
इसी बीच तेज हवाओं के चलते दबाव पाकर एक नाव में क्रूज टकरा गया। हालांकि इसमें किसी तरह की किसी को चोटें नहीं आई। क्रूज को ठीक कराकर पुन: राजघाट पर खड़ा करा दिया गया।
वाराणसी के अस्सी घाट स्थित नाविकों के अनुसार पर्यटकों को लेकर निकले अलकनंदा क्रूज अचानक अस्सी घाट के पास खड़ी तीन-चार नावों से टकरा गया। इस दौरान नाव पर मौजूद कुछ नाविक तुरंत हट बढ़ गए। अन्यथा चपेट में आना तय था। वहीं एक दो नावें क्षतिग्रस्त हुई हैं।अलकनंदा क्रूज के निदेशक विकास मालवीय ने बताया कि पर्यटकों को लेकर क्रूज निकला था, अस्सी घाट के पास पहुंचा था कि कूलिंग सिस्टम में कुछ खराबी आ गई। इंजन ने काम करना बंद कर दिया। इसी बीच पर्यटकों को अस्सी घाट पर उतारने के लिए क्रूज को साइड कराया जा रहा था।
इसी बीच तेज हवाओं के चलते दबाव पाकर एक नाव में क्रूज टकरा गया। हालांकि इसमें किसी तरह की किसी को चोटें नहीं आई। क्रूज को ठीक कराकर पुन: राजघाट पर खड़ा करा दिया गया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know