बीजेपी सांसद वरुण गांधी को किसानों ने दिखाएं काले झंडे
संदीप शर्मा, पीलीभीत उ०प्र०
दिनांक,- 24.09.2021
पीलीभीत भाजपा सांसद वरुण गांधी अपने तीन दिवसीय दौरे पर पीलीभीत में है। आज दूसरे दिन सांसद वरुण गांधी का तहसील पूरनपुर क्षेत्र के मोहनपुर जप्ती में जनसभा व क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम के दौरान किसानों का विरोध झेलने को मिला। यहां सैकड़ों की संख्या में किसान पुलिसकर्मियों की भारी तैनाती के बाबजूद भी काले झंडे लेकर सांसद वरुण गांधी का विरोध कर काले झंडे दिखाये और वीजेपी विरोधी नारे भी लगा रहे थे।आपको बताते चलें कि वरुण गांधी के प्रोग्राम को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन सतर्क था और जिसको लेकर अन्नदाता किसान यूनियन के पदाधिकारियों को जिला व मंडल स्तर के कई पदाधिकारियों को एक दिन पहले से ही उनके घरों में नजरबंद कर रखा था और उनके घरों पर पुलिसकर्मियों का चाक चौबंद पहरा भी रहा। इसी के चलते किसानों की नाराजगी और बढी़ तो किसान बड़ी तादाद में काले झंडे लेकर सड़कों पर आ गए और उन्होंने सांसद वरुण गांधी के काफिले को रोककर जमकर नारेबाजी की और काले झंडे लहराए। इसी दौरान बिरोधकर्ता किसानों की पुलिस से तीखी नोकझोंक व झड़प भी हुई। सांसद की सुरक्षा में जहां भारी पुलिस बल साथ-साथ पीएसी के जवान भी लगाए गए थे। लेकिन बिरोधकर्ता किसानों ने पुलिस की एक न सुनी और बिरोध प्रदर्शन जारी रखा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know