खनन के खेल में पुलिस की संलिप्ता


बोरियो में स्टोर कर डम्प कर रहे खनन माफिया
तुलसीपुर
वैसे तो अवैध खनन पर दावे तो हजार किए जा रहे हैं कि जनपद में अवैध खनन पर पूर्ण अंकुश लग चुका है लेकिन स्थानीय नालो में खनन होते लगातार देखा जा रहा है और रात भर बेखौफ खनन माफियाओं के ट्रेक्टर ट्राली चलते दिख रहे है जिसपर स्थानीय प्रशासन अंकुश लगाने में नाकाम दिखाई दे रही ।जबकि रामलीला पोखरा के निकट बालू नकटी नाले से लाकर  बग्गियों  द्वारा बोरी भरा बालू लाकर डम्प किया जा रहा है और काफी मात्रा में डम्पिंग खनन का बालू देखा गया है ।

और उसकी बिक्री की जारही है । इसी प्रकार अन्य नालो का भी यही हाल है जँहा ट्रेक्टर ट्राली में भरकर अवैध खनन माफियाओं के द्वारा बेखौफ लाया जाता है।जिसपर किसी प्रकार का कोई अंकुश नही ।

इस संबंध में खनन अधिकारी से उनका पक्ष लेने को फोन पर बात की जाती है तो उनका यही कहना कि खनन पर अंकुश 
लगाया गया है और खनन माफियाओं पर कार्यवाही की जाएगी यही कहते नजर आते हैं। कि जनपद के सभी नालो पर खनन पर  प्रतिबंध लगा हुआ है । ऐसे में सवाल उठता है की अगर अधिकारियों और पुलिस की बात सही  है तो फिर क्षेत्र में बालू खनन का कारोबार कैसे चल रहा है ।
जबकि सूत्रों के हवाले से यह भी बताया जाता है कि स्थानीय पुलिस की अवैध खनन में मुख्य भूमिका पाई जा रही है ।
मसूद अनवर
तुलसीपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने