काफी दिनों के पश्चात बरेली में एक साथ 11 कोरोना मरीजी मिलने से लोगो मे एक बार फिर यह डर शुरू हो गया है कि क्या एक नई लहर आने वाली है । पूरे उत्तर प्रदेश में कुल 33 नए केस प्राप्त हुए है ।
हालांकि अब मिलने वाले केस में ठीक भी तेजी हो रहा है कोरोना साथ ही स्प्रेडिंग गति भी कम है । उत्तर प्रदेश सरकार ने स्थानीय बरेली प्रशासन को निर्देश दिया है कि इस बात का पता लगाया जाए कि इतनी संख्या में केस आने के पीछे कारण क्या है ।
एक तरफ जहां प्रधानमंत्री मोदी ने योगी आदित्यनाथ की जमकर सराहना की है वही अस्ट्रेलिया में भी योगी के कोरोना से लड़ने के मॉडल की जबरजस्त चर्चा है । इसके पहले पाकिस्तान आउट who ने भी सराहना की थी ।
यह सरकार की ही मेहनत का परिणाम है कि अधिकांश लोगों में टिका करण हो गया है बल्कि लोग कोरोना से सुरक्षित है । सरकार के प्रयासों के आधार पर कहा जा सकता है कि प्रदेश में अभी कोई लहर नही आने वाली यदि जनता लापरवाही न करे तो क्योंकि जनता की लापरवाही अब सड़को पर दिखने लगी है ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know