* *शिवराज सिंह चौहान का रैगांव दौरे से गिरा जनाधार*
वर्तमान में राजनीति आटकले सरगर्मी से चल रही है कि मध्य प्रदेश में प्रतिनिधि बदलाव हो सकता है वहीं शिवराज सिंह जी आए दिन रैगांव विधानसभा में होने वाले उपचुनाव में दौड़ा कर रहे हैं जिससे हर बार करोड़ों रुपया टैक्स वाला बर्बाद हो रहा है संज्ञान तो चुनाव आयोग को भी लेना चाहिए जहां एक अधिकारी को घोष देना अपराध होता है वही सरकारें खुले आम चुनाव के पहले जनता को घूस देने में परहेज नहीं करती हैं हर बात में घोषणाओं की बौछार करना हम आपको यह देख रहे हैं हम आपको वह दे रहे हैं हम आपके जीवन में आपके घर घर में एक डॉक्टर देंगे एक नर्स देंगे एक पुलिस वाला सब के दरवाजे पर खड़ा रहूंगा रहेगा ऐसी तमाम जमीन का टुकड़ा देंगे जैसी की घोषणाओं से देश प्रदेश रैगांव विधानसभा की जनता परेशान है जो पैसा जनदर्शन यात्रा में आम जनमानस का खर्च हो रहा है उसका तो कोई हिसाब ही नहीं फिर भी जनता में यह कहना है कि मामा जी विगत 15 वर्षों से प्रदेश के मुखिया हैं उन्हें रहे रेगाव की कभी याद नहीं आई रे गांव शायद मध्य प्रदेश में सबसे पिछड़ा है यहां के नेता जो आज तक विधायक रहे हैं गांव की कतई सुध नहीं ली मामाजी चाहते हैं क्यों नहीं फिर से उन्हीं को सत्ता दी जाए पर अब जनता जागरुक हो चुकी है जनता द्वारा आने पर मामा की रैली से जनाधार बढ़ने की वजह घटना प्रतीत होता है ऐसा सूत्रों से जानकारी मने तो ये रैली तभी भी की जा सकती थी जब जन जन के चहेते जुगुल कक्का थे उन्हों ने काफी प्रयास भी किया पर रेगाव शून्य का शून्य रहा
हिन्दी संवाद
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know