उतरौला (बलरामपुर)
सपा मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के निवर्तमान प्रदेश सचिव आदिल हुसैन ने आर एम परिवहन निगम गोंडा डिपो देवीपाटन मंडल को पत्र भेजकर  उतरौला बस स्टेशन पर बसों के ठहराव, पुरानी जर्जर बसों को नीलाम कराए जाने के साथ उतरौला से सादुल्लाह नगर, मनकापुर, अयोध्या, प्रयागराज, गोरखपुर व देवीपाटन शक्तिपीठ तक निगम के बसों का संचालन कराए जाने की मांग की है।
पत्र में कहा है कि परिवहन विभाग के उदासीनता के कारण सवा तीन करोड़ की लागत से बना बस स्टेशन उतरौला सफेद हाथी साबित हो रहा है। लखनऊ व गोंडा डिपो की बसों का ठहराव उतरौला बस स्टेशन पर नहीं हो रहा है। निगम की बसें आसाम रोड चौराहे पर ही रात्रि के समय यात्रियों को उतार देते हैं।
यात्रियों द्वारा खटारा बसों को धक्का मार कर स्टार्ट कराना पड़ता है। विभिन्न दीपों के अनेक बसें उतरौला से होकर गुजरती हैं लेकिन इनका ठहराव बस स्टेशन पर नहीं किया जाता है।
 नवनिर्मित बस स्टेशन का शुभारंभ हो चुका है लेकिन अभी तक बस स्टेशन को कोई सुविधा नहीं मिल पाई है। रात के समय मात्र एक चौकीदार के सहारे बस स्टेशन चल रहा है। बस स्टेशन पर बसों का ठहराव ना होने व कोई सुविधा न मिलने से यात्रियों में भारी मायूसी है।
असग़र अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने