औरैया // कभी रामायण व महाभारत जैसे धार्मिक सीरियल दिखाने वाले दूरदर्शन की चमक इंटरनेट मीडिया, निजी चैनलों व डीटीएच ने फीकी कर दी है लोग अब निजी चैनलों के माध्यम से ही मनोरंजन करते हैं यही वजह है कि सरकार ने दूरदर्शन के रिले केन्द्रों को बन्द करने की शुरुआत कर दी है अब इनके स्थान पर महानगरों की तर्ज पर आकाशवाणी के एफएम को स्थापित किया जाएगा औरैया शहर में स्थापित दूरदर्शन के रिले केंद्र को खत्म करते हुए आल इंडिया रेडियो (आकाशवाणी) शुरू होगा 31 अक्टूबर से कवायद शुरू होगी एक समय वह भी था जब लोग मनोरंजन के लिए घर में टीवी लाते थे तो उसको संचालित करने के लिए छतों पर एंटीना भी लगवाते थे जिससे कि निर्बाध रूप से दूरदर्शन में आने वाले सीरियल आदि देख सकें वर्ष 2003 के बाद निजी चैनलों के आने और इंटरनेट की वजह से दूरदर्शन चैनल को लोगों ने देखना बंद कर दिया जिससे इसकी चमक फीकी पड़ने लगी इन तमाम वजहों को देखते हुए सरकार ने दूरदर्शन के रिले केंद्रों को बंद करने का फैसला किया है औरैया जिले का भी रिले केंद्र बंद हो जाएगा लेकिन इसके स्थान पर आकाशवाणी का एफएम सेंटर स्थापित होने की उम्मीद है मार्च के अन्त तक इसकी शुरूआत हो सकती है आज से डेड़ दशक पहले दूरदर्शन का काफी महत्व था।

ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने