उतरौला (बलरामपुर) पंचायत सहायक भर्ती के लिए मेरिट लिस्ट बन चुकी है।इसे अब जिले स्तर पर प्रशासनिक टीम चेक कर रही है वहीं दूसरी ओर इस भर्ती के लिए अपनों को नौकरी दिलवाने के लिए नया खेल शुरू हो चुका है। अब पंचायत सदस्यों ने इस्तीफे देना शुरू कर दिया है विकास खंड उतरौला में 65ग्राम पंचायतों में चार सदस्यों ने पद से त्यागपत्र देने के लिए प्रार्थना पत्र दिए हैं।
बता दें कि पंचायत सहायक भर्ती में प्रधान अथवा सदस्य के परिवार के लोग आवेदन नहीं कर सकते हैं ऐसे में अपनों को नौकरी दिलवाने के लिए सदस्य इस्तीफे दे रहे हैं। विभाग ने अभी तक इनके इस्तीफों को स्वीकार नहीं किया है अभी और इस्तीफे आने की उम्मीद विभाग जता रहा है।ग्राम पंचायतों में राज्य सरकार द्वारा सहायकों की नियुक्ति किया जा रहा है संविदा पर छह हजार रुपए मानदेय के तौर पर दिए जाएंगे। इसमें शासन ने विभिन्न शर्तों को रखा है जिस आरक्षण से प्रधान चुने गए हैं उसी के आरक्षण का सहायक नियुक्त किया जाएगा।मगर इसमें कुछ ग्राम पंचायत सदस्यों के परिजनों ने भी आवेदन किया है। और जब इन्हें नियम के बारे में पता चला तो उन्होंने अब अपने पद से त्यागपत्र पंचायत राज्य विभाग को इस्तीफे के लिए प्रार्थना पत्र भेज रहे हैं। उतरौला ब्लाक के ग्राम बक्सरिया से 01बदलपुर चौखड़िया से 01सिकरामाफीसे 02समेत कुल चार ग्राम पंचायत सदस्यों ने इस्तीफे सौंपे हैं। हालांकि विभाग ने इन्हें अभी तक स्वीकार नहीं किया है।
एडीओ पंचायत जलालुद्दीन ने बताया कि उतरौला ब्लाक में 65ग्राम पंचायतों से सहायक बनने के लिए 571 आवेदन आये हैं और इनकी मैरिट लगभग तैयार हो चुकी है।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know