मोहल्ला गांधी नगर वार्ड संख्या 13 मे महीनों से बाढ़ का पानी जमा हुआ है । जिसके चलते गंदगी की भरमार है।जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने से महीनों पानी जमा रहता है। आक्रोशित मोहल्ले वासी मुन्नी देवी ने बताया कि जलभराव के कारण हम सभी लोगों को आवागमन में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है। महीनों जलभराव के कारण दुर्गन्ध फैलती है हम सभी बाजार वासी को कभी भी कोई संक्रामक बीमारी अपने चपेट में ले सकती है। मोहल्ले वासियों के अनुसार सभासद उतरौला नीरज गुप्ता से कई बार जलभराव को लेकर शिकायत किया गया परन्तु समस्या ज्यों का त्यों बना हुआ है। मोहल्ला वासियों ने जलभराव की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।
इस मौके पर मुन्नी, तमन्ना बानो, लियाकत अली, मोहम्मद यासीन, सिराजुद्दीन, जुबैदा खातून, नौशाद अली, रियाज अहमद, अकबर अली आदि मौजूद रहे ।
असग़र अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know