उत्तर प्रदेश/महराजगंज जनपद के चहेरी स्थित एक मात्र उच्च तकनीकी संस्थान आईटीएम महराजगंज में भारतरत्न डॉ विश्वस्वरैया जी जन्मदिवस को इंजीनियर्स डे के रूप में हर्षोल्लास के साथ  मनाया गया। इंजीनियर्स डे के उपलक्ष  पर संस्थान में गोष्ठी का आयोजन किया गया । गोष्ठी को संबोधित करते हुए आईआईटी खड़गपुर के स्कॉलर तथा संस्था के निदेशक प्रो डा. एसआर पांडेय जी ने कहा कि आज के तकनीकी युग में देश तथा समाज के विकास में इंजीनियरों का योगदान अमूल्य है। श्री पांडे ने कहा कि तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में जनपद के छात्रों के पंखों उड़ान देने में संस्थान के चेयरमैन श्री विनय कुमार श्रीवास्तव जी का कदम सराहनीय है  इस अवसर पर विशेष शिक्षा संकाय विभाग के प्राचार्य श्री अवनीश कुमार मिश्र ने कहा कि समाज की प्रगति में इंजीनियरिंग का जो योगदान है उसे कुछ शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता है ,आज जीवन में जिन सुख सुविधाओं का हमलोग आनंद ले रहे हैं उन सबके पीछे किसी न किसी इंजीनियर का दिमाग़ लगा हुआ है। प्रो अमित श्रीवास्तव जी ने कहा कि वर्तमान परिवेश में किसी भी राष्ट्र की क्षमता का अंदाज़ा उसकी तकनीकी कुशलता के आधार पर ही लगाया जाता है। हमारी तकनीकी जितनी मजबूत होगी राष्ट्र उतना ही मजबूत होगा।
गोष्ठी में भारतरत्न विश्वस्वरैया जी के जीवन तथा इंजीनियरिंग में उनके योगदान पर विस्तृत चर्चा की गयी। ख्याति प्राप्त होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ देवचंद ने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में इंजिनीरिंग का जो योगदान है उसकी सराहना जितनी कि जाए कम है , आज इंजीनियरिंग के उपकरणों के कारण ही चिकित्सा के क्षेत्र में सकारात्मक क्रांति हुई है।
इस विशेष अवसर पर संस्थान के कुलसचिव विनोद श्रीवास्तव, श्री अरविंद सिंह, वार्ष्णेय पटेल, डी के सिंह, आर बी सिंह, अमित कौशल, विघ्नेश पटेल, दीपक कुमार तथा विकास जायसवाल आदि लोग विशेष रूप से उपस्थित रहे तथा संस्थान के छात्र विवेक शुक्ला, पवन, हरिओम ,अनुज राय उपस्थित थे ।
कार्यक्रम के अंतिम प्रणाली में कार्यक्रम के मुख्य संयोजक श्री नूरुद्दीन खान ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी सम्मानित शिक्षक एवं पदाधिकारी गण को धन्यवाद अर्पित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।
उमेश चन्द्र तिवारी
हिंदी संवाद न्यूज़
उत्तर प्रदेश

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने