औरैया // आवास योजना का लाभ न मिलने से लोगों में निराशा है उन्होंने आरोप लगाया कि दो साल पहले जांच के बाद पात्रता सूची में नाम आने के बाद भी उन्हें आवास नहीं मिल पाया है भ्रष्ट लेखपाल ने उनके यहां न रहने की रिपोर्ट लगा दी पात्रों ने ADM रेखा एस चौहान को प्रार्थनापत्र देकर लेखपाल की शिकायत कर आवास दिलाने की माँग की है फफूंद कस्बे में दो साल पहले पात्र होने के बाद भी कई लोग आवास से वंचित रह गए थे उस समय तत्कालीन जिलाधिकारी ने टीम से जांच कराई थी इसमें 300 से अधिक पात्रों की सूची स्वीकृत भी हो गई थी लेकिन इन सभी को कोरोना काल में प्रथम किस्त नहीं मिल पाई अब फिर से जांच की गई और पात्रों की जियो टैगिंग की गई लेकिन वार्ड 11 में रहने वाले कई पात्रों का वहां निवास ही नहीं दिखाया गया इसके कारण ये लोग आवास योजना का लाभ पाने से वंचित हैं वार्ड निवासियों नें इसकी शिकायत एडीएम से की है पात्रता सूची में शामिल वार्ड की सुधीर, सर्वेश कुमारी, रेहाना समेत आदि पात्रों ने बताया कि वह सालों से कच्चे घर में रह रहे हैं इसके बाद भी जियो टैगिंग के बाद हुई जाँच में लेखपाल ने उनका यहाँ निवास नहीं बताया है इसके कारण उन्हें प्रथम किस्त का लाभ नहीं मिल पा रहा है पात्र लोगों ने ऐसे भ्रष्ट लेखपाल के खिलाफ तुरन्त कार्यवाही करने की माँग की है
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know