उतरौला(बलरामपुर)पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्मदिन पर किसान कल्याण मेले का आयोजन विकास खंड परिसर में किया गया। 
कार्यक्रम में आए मंडलायुक्त एसवीएस रंगाराव ने मेले में लगे सभी विभागों की प्रदर्शनी का अवलोकन कर लाभार्थियों से संबंधित जानकारी ली। मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह ने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय जी की सोच थी कि समाज के सबसे अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को सभी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए।
 ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि महिपाल चौधरी ने कहा कि किसान हमारे समाज की रीढ़ हैं। किसानों के सम्मान को देखते हुए केंद्र व राज्य की सरकार लगातार उनके लिए काम कर रही है। कृषि विशेषज्ञ अमित सिंह ने किसानों को मृदा परीक्षण के फायदों की जानकारी देते हुए जैविक खादों का अधिक से अधिक प्रयोग करने की सलाह दी। कृषि सलाहकार मुस्तकीम खां ने माइक्रो यूरिया के उपयोग के तरीके बताए और कम लागत से अच्छी लाभ देने के लिए नैनों यूरिया के छिड़काव के गुर बताए। मुख्य सेविका यास्मीन जहां ने कुपोषण से बचने के लिए खाद्य पदार्थों की जानकारी देने के साथ विभाग की योजनाओं को विस्तार से समझाया। क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी रामवृक्ष ने प्रधानमंत्री गरीब खाद्यान्न योजना की जानकारियां दीं। प्रधानमंत्री गरीब खाद्यान्न योजना के लाभार्थियों कों राशन दिया गया। युवा कल्याण विभाग की तरफ से दस स्वयं सहायता समूहों को खेल सामग्री का किट वितरित किया गया। दिव्यांग जन कल्याण विभाग ने तीन लोगों को ट्राइ साइकिल प्रदान की।
 वन विभाग ने एक सौ पौधों का वितरण किया। जिला कृषि अधिकारी, नोडल अधिकारी अमरेश शर्मा, बीडीओ अनूप सिंह, नगर भाजपा अध्यक्ष सीबी माथुर, डॉ. जुगल किशोर वर्मा, डॉ. शालिनी मिश्रा, राम सनेही भारती, मनीष कुमार, जसवंत वर्मा, ज्ञानेंद्र वर्मा, जयप्रकाश समेत अनेक ग्राम प्रधान व लाभार्थी मौजूद रहे।
असग़र अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने