*रवि कांत पाठक एवं वनरक्षक सर्वजीत सिंह गोपी ने रक्तदान कर बचाई युवक की जान*


*सगे चाचा एवं रिश्तेदारों ने खून देने से कर दिया था मना, माता पिता का खून था कम देने में थे असमर्थ*


*समाजसेवी राम बिहारी गोस्वामी ने सोशल मीडिया पर रक्तदान की थी अपील , रात्रि में ही वनरक्षक सर्वजीत सिंह ने खून देकर युवक को दिया था जीवनदान*



पन्ना जिले के अजयगढ़ घाटी नीचे रक्तदान को लेकर इतना कम जागरूकता है की सगे संबंधी भी खून देने से मना कर देते हैं। ऐसा ही मामला अजयगढ़ निवासी 22 वर्षीय युवक अंकित दुबे का सामने आया है। अंकित दुबे को खून की अत्यंत कमी थी 6 सितंबर 2021 की रात्रि में उन्हें जिला अस्पताल पन्ना में भर्ती कराया गया। जहां पर पीड़ित माता-पिता द्वारा अपना खून परीक्षण कराया गया मगर दोनों का खून कम होने के कारण वह रक्तदान नहीं कर सके। उन्होंने अपने सभी भाइयों को दूरभाष के माध्यम से जानकारी दी मगर मरीज अंकित दुबे के सगे चाचा ने रक्तदान करने से साफ मना कर दिया। जिसके बाद अंकित दुबे के पिता एवं माता द्वारा अपने परिचितों को भी फोन लगाकर खून के लिए मदद मांगी गई। मगर कोई भी रक्तदान करने के लिए नहीं आया। तब रात्री के लगभग 10:00 बजे पीड़ित मा द्वारा पन्ना जिले के समाजसेवी राम बिहारी गोस्वामी को दूरभाष के माध्यम से जानकारी दी गई। जैसे ही समाजसेवी राम बिहारी गोस्वामी को जानकारी प्राप्त हुई। उन्होंने ब्लड बैंक में मौजूद कर्मचारियों से पीड़ित माता-पिता की खून परीक्षण के संबंध में जानकारी ली। ब्लड बैंक के कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि माता-पिता का खून काफी कम है वह रक्तदान करने की पात्रता नहीं रखते हैं और उनके परिवार से कोई भी सदस्य रक्तदान करने के लिए नहीं आ रहा है। जिसके बाद समाजसेवी राम बिहारी गोस्वामी द्वारा सोशल मीडिया पर संदेश प्रसारित किया गया। व्हाट्सएप पर संदेश पढ़ते ही पन्ना शहर के जाने-माने समाजसेवी कर्मचारी वनरक्षक सर्वजीत सिंह गोपी को जैसे ही जानकारी प्राप्त हुई वह बिना कोई विलंब किए रात्रि 11:00 बजे जिला चिकित्सालय पन्ना पहुंचे और उन्होंने बिना कोई विलंब किए  रक्तदान किया तथा पीड़ित वृद्ध मां को भरोसा दिलाया कि आपके बेटे को खून के अभाव में जीवन नहीं गवाने देंगे। जिसके बाद पीड़ित माता-पिता को काफी सहारा प्राप्त हुआ और जैसे ही रात्रि में पीड़ित युवक को खून चढ़ा उनके स्वास्थ्य में लगातार सुधार बन गया। आज दिनांक 8 सितंबर को पुन्हा जब खून की आवश्यकता हुई तभी समाजसेवी राम बिहारी गोस्वामी पन्ना जिले के समाजसेवी पृथ्वी ट्रस्ट के संचालक स्वर्गीय युसूफ बेग की जयंती पर कार्यक्रम में सहभागिता अदा कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें पीड़ित युवक को पुनः खून चढ़ाने की जानकारी प्राप्त हुई। तब उनके द्वारा समाजसेवी स्वर्गीय युसूफ जी की जयंती कार्यक्रम के उपरांत उन्होंने माइक के माध्यम से उपस्थित जनों को पीड़ित युवक के संबंध में जानकारी दी। तभी कार्यक्रम में सहभागिता निभा रहे वरिष्ठ एनजीओ के कर्मचारी समाजसेवी राहुल निगम पुष्पेंद्र जी एवं रवि कांत पाठक द्वारा स्वेच्छा से रक्तदान करने की सहमति प्रदान की और बिना कोई विलंब किए तीनों समाजसेवी युवक जिला अस्पताल पन्ना पहुंचे । जहां पर पुष्पेंद्र जी को कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण के 14 दिन पुणे नहीं हुए थे। जिसकी वजह से उन्हें रक्तदान करने की अनुमति नहीं दी गई। तभी रवि कांत पाठक द्वारा बताया गया कि उनका वैक्सीन का टीका ढाई माह पूर्व लग चुका है और वह स्वयं रक्तदान करने के लिए तैयार हैं। जिसके बाद रविकांत जी का ब्लड ग्रुप एवं आवश्यक जांचें की गई जो कि रक्तदान करने के लिए सभी प्रकार से पात्रता रखते थे। उनको रक्तदान करने की सहमत दी गई। रविकांत जी द्वारा बताया गया कि आज उनके लिए सौभाग्य की बात है कि एक समाज सेवक और हमारे पृथ्वी ट्रस्ट के संचालक युसूफ जी की जयंती पर उन्हें रक्तदान करने का अवसर प्राप्त हुआ है। वनरक्षक सर्वजीत सिंह गोपी एवं रविकांत पाठक जी ने कहा कि रक्तदान रक्तदान प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को वर्ष में तीन से चार बार अवश्य करना चाहिए। रक्तदान करने से किसी भी प्रकार की कमजोरी नहीं आती है। हां समय पर दिए गए आपके खून से किसी के माता-पिता पति पत्नी पुत्र पुत्री का जीवन जरूर बचाया जा सकता है और उन घरों की खुशियों को बरकरार रखा जा सकता है। इसलिए जब भी रक्तदान की सूचना प्राप्त हो बिना विलंब किए रक्तदान अवश्य करें। इस अवसर पर लैब टेक्नीशियन अभय शर्मा बी पी सैनी रामनाथ ओमरे समाजसेवी राम बिहारी गोस्वामी राहुल निगम पुष्पेंद्र जी एवं मां मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने