अम्बेडकरनगर तहसील एवं ब्लाक गांव कालेपुर महुवल में कुछ दबंगों द्वारा आबादी में बने तालाब की अवैध पटाई कर देने से जलमग्न हुए दो दर्जन से अधिक परिवारों की स्थिति का जायजा लिया।सीडीओ ने उपजिलाधिकारी,तहसीलदार, बीडीओ व पुलिसकर्मियों के साथ गांव का स्थलीय निरीक्षण कर जेसीबी मशीन लगाकर बंद पानी के रास्ते को बहाल कराने का प्रयास किया किन्तु मजदूर न मिलने से कार्यवाही अटक गई।प्रकरण थानाक्षेत्र के कालेपुर महुवल गांव का है। विदित हो कि थाना क्षेत्र के कालेपुर महुवल गांव स्थित तालाब को कुछ लोगों ने मिट्टी की पटाई कर अवैध कब्जा कर लिया है।जिससे दो दर्जन से अधिक परिवारो की पानी की निकासी बंद हो गई है। और सभी के घरों में पानी घुस गया है।पीड़ित ग्रामीणों ने जिलाधिकारी समेत अन्य सक्षम अधिकारियों से शिकायत कर पानी के रास्ते को खोलने की मांग किया था।यहाँ के निवासी विगत कई वर्षों से राजस्व प्रशासन से अवैध कब्जेदारो के विरुद्ध जहां कार्रवाई की मांग वही पानी निकासी की व्यवस्था का अनुरोध कर रहे थे।माहभर पहले दैनिक जागरण ने इस टापू बने गांव की खबर प्रमुखता से प्रकाशित किया था। शुक्रवार को तीन दिन से लगातार हो रही बरसात में फिर एक बार पूरे गांव में पानी जमा हो गया और घरों के अंदर पानी घुस गया।पानी निकासी के लिये गांव पहुँचे सीडीओ घनश्याम मीणा, उपजिलाधिकारी अभय कुमार पाण्डेय, तहसीलदार आलोक रंजन सिंह,बीडीओ मोहम्मद आरिफ समेत थाना की पुलिस व राजस्व अमला ने जेसीबी मशीन मंगाया।गली में जेसीबी मशीन नही पहुँच पाई।ग्राम प्रधान व सचिव मजदूर की व्यवस्था नही कर पाये लिहाजा सभी अधिकारी बगैर पानी की निकासी का व्यवस्था कराये वापस चले गए।शिकायतकर्ता अंशुमाली ने बताया कि सीडीओ के मौजूद रहने के बाद मजदूर की व्यवस्था न होना सवाल पैदा कर रहा है।तहसीलदार आलोक रंजन ने बताया कि बरसात खत्म होने पर रास्ता खोलवा दिया जायेगा।
बरसात व गोबंश आश्रय में रह रहे गोबशो की स्थिति का निरीक्षण करने निकले सीडीओ
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ अम्बेडकर नगर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know