***डॉक्टर ए०के०श्रीवास्तव, अयोध्या ब्यूरो चीफ***
*समाजसेवी की नवीन मण्डी से हुई बाइक चोरी*
*सोहावल, अयोध्या*
विकासखंड सोहावल की ग्राम पंचायत देवरकोट के निवासी तथा क्षेत्र के प्रसिद्ध प्रगतिशील किसान तथा समाजसेवी संजीव सिंह की गत 7 तारीख को फैज़ाबाद स्थित नवीन मण्डी से एक काले रंग की सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल जिसका गाड़ी नंबर UP42 AL 8807 है सुबह लगभग 7:45 बजे चोरी हो गई। ज्ञात हो कि संजीव सिंह घटना की सुबह मण्डी, खेती संबंधित किसी कार्य से गये थे। उन्होंने अपनी गाड़ी मण्डी के पास की खड़ी कर रखी थी। वापस आने पर उन्होंने अपनी गाड़ी को ग़ायब पाया तो उनके होश उड़ गये। इस संबंध में उन्होंने नवीन मंडी थाना कोतवाली नगर के चौकी इंचार्ज के नाम लिखित शिकायतपत्र दिया है। संजीव सिंह के अनुसार यदि आम आदमी को प्रशासन द्वारा सामान्य सुरक्षा नहीं दी जा सकती। तो ऐसे में किसान आदमी, क्या कमायेगा..?? क्या खायेगा..! समाजसेवी ने दोषियों के ख़िलाफ़ रपट दर्ज कर जल्द से जल्द कड़ी कार्यवाही करने की माँग की है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know