पिरामल स्वास्थ्य नीति आयोग द्वारा कोविड होम केयर किट का वितरण क्षेत्र की सभी ए एन एम को किया गया
सी एच सी सादुल्लाह नगर में आयोजित कार्यक्रम में चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर अभिषेक ने रेहरा बाज़ार क्षेत्र की समस्त ए एन एम को को होम केयर किट वितरण किया डा अभिषेक ने बताया कि उक्त किट में वह सब कुछ उपलब्ध है जो प्रथम पंक्ति की स्वास्थ्य कार्यकर्ता को फील्ड में काम करते हुए कोविड से बचाव के लिए आवश्यक है
अतः सभी ए एन एम सभी प्रकार के टीकाकरण में उक्त किट का प्रयोग करें पिरामल स्वास्थ्य की सराहना करते हुए कहा कि पिरामल स्वास्थ्य कोविड19 जैसी बीमारी में स्वास्थ्य विभाग के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहा है इसी के तहत प्रथम पंक्ति स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से स्वास्थ्य को देखते हुए पिरामल स्वास्थ्य द्वारा पल्स आक्सीमीटर,थर्मामीटर ,हैंड सैनिटाईजर, ग्लब्ज, साबुन, फेस शील्ड, मास्क आदि पर आधारित कोविड होम केयर किट का वितरण किया गया है इसी क्रम में आशा, आशा संगनी को भी कोविड होम केयर किट वितरण किया गया
इस अवसर पर पिरामल के बीटीओ मुहम्मद युसुफ ने कहा कि तीसरी लहर को देखते हुए प्रथम पंक्ति कार्यकर्ता की सुरक्षा के लिए उक्त किट का वितरण किया गया है अतः टीकाकरण में उक्त किट का प्रयोग करें इस अवसर पर सुनीता, रमावती, रेनु, चंदा ,काँती आजाद आदि मौजूद रहे
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know