आदिशिल्प जेहि जग उपजाया।
जेहिं ते पुनि विरचित बहु माया।।
सुता ऋद्धिसिद्धि संज्ञा ताहीं।
परम प्रणीत पंच सुत जाहीं।।
जेहि बिरचेउ लंका सुरलोका।
नगरि द्वारिका हरहि जो शोका।।
इंद्रप्रस्थ रचि अमर सुजाना।
सोइ विश्वकर्मा भगवाना।।
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
भगवान विश्वकर्मा जी महाराज के श्रीचरणों में नमन करते हुए माध्यमिक शिक्षक संघ,अम्बेडकर नगर मनुष्यों को गढ़कर मानव बनाने वाले सभी शिल्पकार शिक्षकों,अभियंताओं व भगवान विश्वकर्मा के वंशज लौहकार्मिकों, स्वर्णकारों,काष्टकारों,भवन निर्माताओं सहित सभी सनातन धर्म उपासकों का हृदय से वंदन अभिनंदन करता है।

_नरेंद्र मोदी जी के चाय बेचने से लेकर देश के प्रधानमंत्री बनने तक का सफर बहुत ही कठिनाइयों और परिश्रम से भरा रहा है।_ 

_हर व्यक्ति को नरेंद्र मोदी जी के व्यक्तिगत जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए।_

_ऐसे राष्ट्रवाद के ध्वजधारक और देश के प्रधान सेवक नरेंद्र दामोदर दास मोदी जी का आज 17 सितम्बर 2021 को जन्मदिन है।_

 _इस अवसर पर अंतर्मन से ईश्वर से सिर्फ यही प्रार्थना है... कि ईश्वर देश में नमो के नाम से जाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी जी को स्वास्थ्य लाभ एवं चिर-आयु के आशीर्वाद से सदैव परिपूर्ण रखें।_


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने