***डॉक्टर ए०के०श्रीवास्तव, अयोध्या ब्यूरो चीफ**
*मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में मरीजों की हुई जांच व उपचार का हुआ आयोजन*
*बीकापुर/अयोध्या*-कोरोना महामारी के चलते काफी अर्से बाद मुख्यमंत्री आरोग्य मेले की फिर शुरुआत हुई है। रविवार को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बीकापुर अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोछा बाजार एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौरे बाजार में मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में स्वास्थ विभाग के अलावा तंबाकू निषेध, कोरोना संक्रमण जांच, बाल पुष्टाहार विभाग सहित अन्य पटल के अलग-अलग स्टॉल लगाए गए थे। मेले में आए लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण, जांच, उपचार और दवा का वितरण भी किया गया। कोछा बाजार में आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी एसके मौर्य, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी देव प्रकाश वर्मा, महिला चिकित्सक शबीना खान, अंजली गुप्ता, डॉक्टर सादाब, स्टाफ नर्स मधुबाला, सीएचओ मैरी, रूपा, जागृति वर्मा, कमलावती सिंह के अलावा पीएचसी के फार्मासिस्ट, वार्ड बॉय, क्षेत्र आशा कार्यकत्री एएनएम मौजूद रही।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know