समान कार्य व समान वेतन को लेकर संविदा कर्मियों ने बुलंद की आवाज
गिरजा शंकर गुप्ता (ब्यूरों)
अंबेडकरनगर। उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के तत्वावधान में गुरुवार को कर्मचारियों ने अकबरपुर विद्युत उपकेंद्र परिसर में प्रदर्शन कर हक की आवाज बुलंद की। उन्होंने कहा कि लंबे समय से समान कार्य, समान वेतन दिए जाने व आउट सोर्सिंग के तहत रखे गए कर्मचारियों की आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने की मांग की जा रही है, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। मानदेय बढ़ाने जाने की मांग को भी नजरअंदाज किया जा रहा है। चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही उनकी मांगों का निस्तारण नहीं हुआ, तो अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा।अध्यक्षता कर रहे संरक्षक श्रीकांत पांडेय ने कहा कि संविदा कर्मचारी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी ईमानदारी के साथ कर रहे हैं, लेकिन उनकी समस्याओं की तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है। आउट सोर्सिंग के तहत रखे गए कर्मचारी आए दिन दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। इस पर अंकुश लगाए जाने की मांग लंबे समय से की जा रही है, लेकिन कोई गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है। समान कार्य, समान वेतन दिए जाने की मांग को भी नजरअंदाज किया जा रहा है। इससे संविदा कर्मचारियों का हक मारा जा रहा है। जब भी संविदा कर्मचारी हक की आवाज बुलंद करते हैं, तो सिर्फ आश्वासन ही दिया जाता है। इससे आगे प्रक्रिया नहीं बढ़ती है।जिलाध्यक्ष आरपी ओझा ने कहा कि मानदेय बढ़ाने की मांग लंबे समय से की जा रही है, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही उनकी समस्याओं का निस्तारण नहीं किया गया तो अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा। इस मौके पर राजन चौधरी, दुर्गेश तिवारी, विकास, सत्यप्रकाश, अशोक, सुभाष, अंगद, सुमित कनौजिया आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know