**डॉक्टर ए०के०श्रीवास्तव, अयोध्या ब्यूरो चीफ**
*प्रेसनोट।*
*अयोध्या।*
जिलाधिकारी श्री अनुज कुमार झा ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के निदेशक को अयोध्या में आयोजित होने वाले दीपोत्सव मेला 2021 को भव्यता के साथ सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए सूचना विभाग द्वारा रामायण कालीन विषय पर आधारित झांकियों हेतु खुले डाला वाले ट्रकों को किराये पर लेने की व्यवस्था के साथ, गेट पट्टी, होर्डिंग्स, यूनीपोल, रूफ टाप, एलईडी वैन व डिस्प्ले बोर्ड द्वारा रामायण एवं विभागीय कान्टेन्ट का प्रचार एवं आने वाले पत्रकारों की सहायता एवं सुविधा हेतु अयोध्या में अस्थायी मीडिया सेंट की स्थापना तथा मीडिया सेन्टर में नेट व कम्प्युटर की व्यवस्था सुनिश्चित करते हुये किसी वरिष्ठ अधिकारी को नोडल नामित कर सम्बंधित को अपने स्तर से समुचित निर्देश देते हुये दीपोत्सव की अद्यतन स्थिति ज्ञात किये जाने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि विगत वर्षो के अनुभवों के साथ इस वर्ष की दीपोत्सव कार्यक्रम को यादगार बनाने के साथ इसे विश्व स्तर पर ख्याति प्राप्त कराने के लक्ष्य के साथ आयोजन की तैयारी की जानी है। इसी के साथ जिलाधिकारी ने नगर निगम, संस्कृति, अयोध्या शोध संस्थान, क्षेत्रीय प्रबन्धक रोडबेज, पर्यटन, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई खण्ड, बाढ़ खण्ड, सरयू नहर खण्ड, जलनिगम, परियोजना प्रबन्धक नागर इ0, विद्युत वितरण खण्ड, रेलवे, स्टेशन अधीक्षक, उपायुक्त स्वतः रोजगार, रजिस्ट्रार डा0 राम मनोहर लोहिया अवध विवि आदि विभागों के विभागाध्यक्ष एवं स्थानीय अधिकारियों को पत्र भेजकर अभी से तैयारी करने के निर्देश दिये है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know