सामुदायिक शौचालय बन्द मिलने पर डीएम ने जतायी नाराज़गी
सचिव, ग्राम प्रधान व संचालन करने वाली संस्था से तलब किया गया स्पष्टीकरण
बहराइच 10 सितम्बर। संविलयित विद्यालय यादवपुर के निरीक्षण के पश्चात जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने ग्राम पंचायत अन्तर्गत निर्मित सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सामुदायिक शौचालय में ताला बन्द पाये जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए ग्राम प्रधान, सचिव तथा सादायिक शौचालय का संचालन करने वाली लक्ष्मी महिला स्वयं सहायता समूह यादवपुर से स्पष्टीकरण प्राप्त किये जाने के साथ-साथ मानदेय रोके जाने का निर्देश दिया।
स्वच्छ भारत मिशन योजना अन्तर्गत मारूफ अहमद खान द्वारा बनवाये गये स्वच्छ शौचालय का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर प्रशिक्षु पी.सी.एस. अमन देओल, नगर शिक्षाधिकारी महेन्द्र कुमार यादव व तजवापुर के अनुराग कुमार मिश्र सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
हिंदी संवाद न्यूज़ बहराइच।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know