उतरौला(बलरामपुर)
बुखार के मरीज खोजने व लोगों के स्वास्थ्य के दृष्टिगत शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गैड़ास बुजुर्ग अधीक्षक डॉक्टर शोएब अहमद के नेतृत्व में ग्राम प्रधान के साथ स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम परानपुर का भ्रमण किया गया।
इस दौरान अधीक्षक ने लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। गांव में स्थापित बाढ़ चौकी का निरीक्षण किया। ग्रामीणों का चिकित्सीय परीक्षण कर दवा दिया। संक्रामक बीमारियों के रोकथाम हेतु पूरे गांव में ब्लीचिंग का छिड़काव कराया गया। पानी से होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए 20 लीटर पानी में एक क्लोरीन की गोली डालकर पीने की सलाह दी गई। 
साथ ही सभी को क्लोरीन की गोलियां उपलब्ध कराई गई। 
मच्छर जनित बीमारियों से बचने के लिए लोगों को मच्छरदानी का प्रयोग करने को कहा।
अधीक्षक डॉ शोएब अहमद ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि कई दिनों से मौसम बदल रहा है। कभी तेज धूप तो कभी बारिश पड़ने लगती है। ऐसे में वायरल बुखार का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। जिसे लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। 
किसी को भी बुखार, उल्टी, दस्त होने पर झाड़-फूंक अथवा मेडिकल स्टोर के चक्कर में ना पड़े। तुरंत नजदीक के एएनएम केंद्र, स्वास्थ्य उपकेंद्र या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज कराएं।
डॉक्टर साजिद, हेल्थ सुपरवाइजर जे एच फारुकी, आशा आरती, मिथिलेश समेत अनेक स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।
असगर अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने